{"_id":"6964acee5b799a54f10f23f9","slug":"vikram-sihag-took-charge-as-vaishali-sp-vaishali-news-bihar-police-today-news-bihar-news-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1236-3832988-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: वैशाली को मिला नया पुलिस अधीक्षक, विक्रम सिंहाग ने संभाला पदभार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: वैशाली को मिला नया पुलिस अधीक्षक, विक्रम सिंहाग ने संभाला पदभार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 02:36 PM IST
विज्ञापन
सार
वैशाली के नए पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंहाग ने पदभार संभालते ही साफ कर दिया कि जिले में अपराध पर लगाम लगाना उनकी पहली जिम्मेदारी होगी।
विक्रम सिंहाग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वैशाली जिले को नया पुलिस अधीक्षक मिल गया है। विक्रम सिंहाग ने सोमवार को औपचारिक रूप से वैशाली के नए एसपी के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालते ही उन्होंने जिले की कानून-व्यवस्था को लेकर अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दीं। एसपी विक्रम सिंहाग ने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण उनकी सबसे पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Trending Videos
इसके साथ ही उन्होंने पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया। एसपी ने कहा कि नागरिकों को पुलिस की ओर से मिलने वाली सभी सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएंगी और किसी भी तरह की मदद में देरी नहीं होगी। लंबित मामलों के निपटारे को लेकर भी एसपी ने गंभीरता दिखाई। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि लंबित कांडों का जल्द निपटारा किया जाए, ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके और आरोपियों को कानून के दायरे में लाकर सजा दिलाई जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें- Bihar Crime: युवती को अगवा कर छह दरिंदों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, शराब पिलाकर रात भर बरपाया कहर; एक गिरफ्तार
एसपी सिंहाग ने वैशाली के लोगों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि आम नागरिकों द्वारा दी गई सूचनाएं पूरी तरह गोपनीय रखी जाएंगी और सूचना देने वाले की पहचान उजागर नहीं की जाएगी। इस नियम के उल्लंघन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने पुलिस और जनता के बीच की खाई को पाटने का संकल्प लेते हुए कहा कि यदि किसी नागरिक को लगता है कि कोई पुलिस अधिकारी उनके साथ गलत व्यवहार कर रहा है, तो वे सीधे उनसे शिकायत कर सकते हैं, जिस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि उनका लक्ष्य जिले में बेहतर और प्रभावी पुलिसिंग व्यवस्था स्थापित करना है, जिसके लिए अपराध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।