Bihar News : नवविवाहिता की रहस्यमयी हत्या, ससुराल के लोग हुए गायब, पुलिस ने शुरू की जांच
वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पीड़ापुर गांव में नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। परिजनों को सूचना मिलते ही वे ससुराल पहुंचे, लेकिन घर बंद मिला और सभी लोग फरार थे।
विस्तार
वैशाली जिले के करताहा थाना क्षेत्र में नवविवाहिता सरिता प्रकाश की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि लालगंज में एक और नवविवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लालगंज थाना क्षेत्र के युसूफपुर पंचायत के पीड़ापुर गांव में एक नवविवाहिता की हत्या कर शव को गुम करने की सूचना मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के घर वाले ससुराल पहुंचे तो वहां घर बंद मिला और सभी सदस्य फरार थे। इसके बाद परिजन ने घटना की सूचना लालगंज पुलिस को दी।
पुलिस के अनुसार पीड़ापुर गांव के निवासी रमेंश राय के बेटे शिवम् कुमार की शादी लगभग एक साल पहले हुई थी और दंपति के एक बच्ची भी है। दुल्हन पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल वाले नगद पैसे और मोटरसाइकिल की मांग के लिए उनकी बच्ची को प्रताड़ित करते थे। इस संबंध में नवविवाहिता अक्सर अपने माता-पिता को फोन पर परेशानियों की जानकारी देती रहती थी।
19 जनवरी 2026 को अचानक परिवार को फोन आया, जिसमें बताया गया कि उनकी बेटी श्रीलता की हत्या कर शव फेंक दिया गया है। इस सूचना के बाद मायके वाले पीड़ापुर गांव पहुंचे, लेकिन वहां घर बंद मिला और ससुराल के सभी लोग फरार थे।
पढ़ें- Bihar News: बदमाशों ने दिनदहाड़े ब्लेड मारकर थैला काटा, पीएनबी से निकले कर्मी के सैलरी के 1.40 लाख रुपये उड़ाए
सूचना मिलते ही लालगंज पुलिस ने पीड़ापुर गांव पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और घर पर कोई नहीं मिला है। वहीं परिजन रो-रो कर बेहाल हैं। पुलिस ने कहा कि मामले की छानबीन जारी है और जल्द ही सच्चाई सामने लाने की कोशिश की जा रही है।