सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   NIA special court convicts 8 JMB terrorists for planting IEDs at Mahabodhi Temple in Bodh Gaya in 2018 news in Hindi

बिहार: बोधगया में आईईडी लगाने के मामले में जेएमबी के आठ आतंकी दोषी करार, 17 दिसंबर को सुनाई जाएगी सजा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: गौरव पाण्डेय Updated Fri, 10 Dec 2021 09:41 PM IST
विज्ञापन
सार

बोध गया में 2018 में हुए आईईडी धमाका मामले में पटना की विशेष एनआईए अदालत ने शुक्रवार को आठ लोगों को दोषी ठहराया। ये लोग आतंकी संगठन जमात-उल मुजाहिदीन बांग्लादेश के सदस्य हैं।

NIA special court convicts 8 JMB terrorists for planting IEDs at Mahabodhi Temple in Bodh Gaya in 2018 news in Hindi
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
loader

विस्तार
Follow Us

साल 2018 में बोधगया के महाबोधि मंदिर परिसर में आईईडी लगाने के अपराध में एक विशेष एनआईए (राष्ट्री जांच एजेंसी) अदालत ने आतंकवादी संगठन जमात-उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के आठ सदस्यों को दोषी करार दिया। एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि सभी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत दोषी ठहराया गया है। 

विज्ञापन
Trending Videos


जिन लोगों को इस मामले में दोषी करार दिया गया है उनके नाम पैगंबर शेख, अहमद अली, नूर आलम मोमिन, आदिल शेख, दिलवर हुसैन, अब्दुल करीम, मुस्तफिजुर रहमान और आरिफ हुसैन हैं। एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला मंदिर के अंदर और उसके आस-पास तीन आईईडी लगाने का है। पहला आईईडी कालचक्र मैदान के पांच नंबर गेट पर मिला था जिसमें इसे निष्क्रिय करते समय धमाका हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


17 अगस्त को विशेष अदालत करेगी सजा का एलान
अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा एक जिंदा आईईडी महाबोधि मंदिर के गेट नंबर चार पर एक श्रीलंका के मठ की सीढ़ियों के पास मिला था। दोषियों ने यह साजिश दलाई लामा और बिहार के राज्यपाल की मंदिर यात्रा के दौरान रची थी। एजेंसी ने इस मामले में सितंबर 2018 में आरोपपत्र दाखिल किया था और जनवरी 2012 में पूरक आरोपपत्र दाखिल किया था। विशेष अदालत दोषियों को सजा का एलान 17 दिसंबर को करेगी।

19 जनवरी को महाबोधि मंदिर में लगाए थे आईईडी
एनआईए ने बताया कि आठों दोषियों ने इस साजिश को अंजाम देने के लिए आपस में सपर्क किया, साथ में सफर किया, साजिश रची और विस्फोटक खरीदे। 19 जनवरी को इन्होंने मंदिर परिसर में तीनों आईईडी लगाए थे। एजेंसी ने इस घटना को लेकर तीन फरवरी 2018 को मामला दर्ज किया था। पिछले महीने एक अन्य मामले में एनआईए ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना से जेएमबी के एक आतंकी को गिरफ्तार किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed