{"_id":"64396177a71fd571530c1c1a","slug":"patna-news-road-route-change-near-dakbunglow-chauraha-for-patna-metro-construction-patna-traffic-change-2023-04-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Patna Traffic Change : मेट्रो निर्माण के लिए कल से बदल गया पटना का यह रूट; यह खबर जरूर पढ़ लें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Patna Traffic Change : मेट्रो निर्माण के लिए कल से बदल गया पटना का यह रूट; यह खबर जरूर पढ़ लें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला , पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Fri, 14 Apr 2023 07:51 PM IST
सार
Patna Metro : पटना में मेट्रो रूट निर्माण के कारण असहजता अब शहरी क्षेत्र में शुरू हो गई है। बाइपास और कंकड़बाग के हिस्सों में रूट परिवर्तन का असर नहीं पड़ रहा था, लेकिन शनिवार से होने वाला बदलाव भारी तादाद में आवाजाही करने वाले वाहनों पर असर डालेगा।
विज्ञापन
कल से पटना का यह रूट बदल जायेगा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पटना में मेट्रो रूट निर्माण के कारण असहजता अब शहरी क्षेत्र में शुरू हो गई है। बाइपास और कंकड़बाग के हिस्सों में रूट परिवर्तन का असर नहीं पड़ रहा था, लेकिन शनिवार से होने वाला बदलाव भारी तादाद में आवाजाही करने वाले वाहनों पर असर डालेगा। पटना जंक्शन और गांधी मैदान के बीच रूट शनिवार से डायवर्ट किया जा रहा है। दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) की ओर से बनाई गई वैकल्पिक यातायात व्यवस्था को निरीक्षण के बाद पटना के ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने सहमति दे दी है।
आकाशवाणी के आसपास दिख रहे काम का असर
पटना मेट्रो रेल परियोजना के कॉरिडॉर II के अंडर ग्राउंड एवं एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। कॉरिडॉर II में आकाशवाणी स्टेशन पर मेट्रो स्टेशन के निर्माण गतिविधियों का विस्तार करने के लिए गांधी मैदान से डाक बंगला चौराहा की ओर जाने वाले मार्ग (फ्रेजर रोड) के बड़े हिस्से को शनिवार से बंद किया जाएगा।यातायात व्यवस्था को सुचारू और व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए मॉक ड्रिल कराया जा चुका है।
लंबे समय तक यही होगा ट्रैफिक प्लान
वैकल्पिक यातायात व्यवस्था काम पूरा होने तक रहेगी। इसके तहत, पटना जंक्शन या डाक बंगला चौराहे से गांधी मैदान की ओर जाने वाले वाहनों को पहले की तरह पूरे फ्रेजर रोड पर चलने का विकल्प मिलेगा। एसपी वर्मा रोड गोलंबर (स्वामीनंदन तिराहा) से गांधी मैदान तक गाड़ियां चलती रहेंगी। एक तरह से यह रूट डाकबंगला चौराहा से एसपी वर्मा रोड गोलंबर तक वन-वे हो गया। सिर्फ गांधी मैदान की ओर इधर से गाड़ियां जा सकेंगी। गांधी मैदान की ओर से जेपी गोलंबर होकर डाक बंगला चौराहा या पटना जंक्शन की तरफ आना हो तो एसपी वर्मा रोड गाेलंबर (स्वामीनंदन तिराहा) से गाड़ी को एसपी वर्मा रोड लेकर आना होगा और फिर न्यू डाक बंगला रोड पर निकलकर दाएं मुड़ते हुए डाक बंगला चौराहा तक आना होगा।
Trending Videos
आकाशवाणी के आसपास दिख रहे काम का असर
पटना मेट्रो रेल परियोजना के कॉरिडॉर II के अंडर ग्राउंड एवं एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। कॉरिडॉर II में आकाशवाणी स्टेशन पर मेट्रो स्टेशन के निर्माण गतिविधियों का विस्तार करने के लिए गांधी मैदान से डाक बंगला चौराहा की ओर जाने वाले मार्ग (फ्रेजर रोड) के बड़े हिस्से को शनिवार से बंद किया जाएगा।यातायात व्यवस्था को सुचारू और व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए मॉक ड्रिल कराया जा चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लंबे समय तक यही होगा ट्रैफिक प्लान
वैकल्पिक यातायात व्यवस्था काम पूरा होने तक रहेगी। इसके तहत, पटना जंक्शन या डाक बंगला चौराहे से गांधी मैदान की ओर जाने वाले वाहनों को पहले की तरह पूरे फ्रेजर रोड पर चलने का विकल्प मिलेगा। एसपी वर्मा रोड गोलंबर (स्वामीनंदन तिराहा) से गांधी मैदान तक गाड़ियां चलती रहेंगी। एक तरह से यह रूट डाकबंगला चौराहा से एसपी वर्मा रोड गोलंबर तक वन-वे हो गया। सिर्फ गांधी मैदान की ओर इधर से गाड़ियां जा सकेंगी। गांधी मैदान की ओर से जेपी गोलंबर होकर डाक बंगला चौराहा या पटना जंक्शन की तरफ आना हो तो एसपी वर्मा रोड गाेलंबर (स्वामीनंदन तिराहा) से गाड़ी को एसपी वर्मा रोड लेकर आना होगा और फिर न्यू डाक बंगला रोड पर निकलकर दाएं मुड़ते हुए डाक बंगला चौराहा तक आना होगा।