सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Asia Cup 2025 Highlights Match Result News in Hindi Malaysia thrashed Chinese Taipei 15-0

Asia Cup Hockey 2025: मलेशिया ने चीनी ताइपे को 15-0 से रौंदा, टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत; अखिमुल्ला चमके

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: शबाहत हुसैन Updated Mon, 01 Sep 2025 06:15 PM IST
विज्ञापन
सार

Asia Cup Hockey 2025: मलेशियाई टीम के लिए स्टार खिलाड़ी अखिमुल्ला अनाउर रहे, जिन्होंने अकेले पांच गोल दागे। उनके साथ अशरान हमशानी ने चार गोल और नूरशफीक सुमंत्री ने तीन गोल से अपना योगदान दिया।

Asia Cup 2025 Highlights Match Result News in Hindi Malaysia thrashed Chinese Taipei 15-0
मलेशिया ने चीनी ताइपे को 15-0 से रौंदा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एशिया कप पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में सोमवार को एक ऐतिहासिक मुकाबला देखने को मिला जब मलेशिया ने चीनी ताइपे को 15-0 के रिकॉर्ड अंतर से हराकर इस प्रतियोगिता की अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। यह जीत न केवल मलेशियाई टीम की श्रेष्ठता का प्रमाण है बल्कि अंतर्राष्ट्रीय हॉकी में अनुभव और तैयारी के महत्व को भी रेखांकित करती है।
loader
Trending Videos


रिकॉर्ड तोड़ जीत
इससे पहले इस टूर्नामेंट में चीन द्वारा कजाकिस्तान को 13-1 से हराने का रिकॉर्ड था, लेकिन मलेशिया ने इसे भी पीछे छोड़ दिया। यह मुकाबला वास्तव में औपचारिकता भर का था क्योंकि मलेशिया पहले से ही टॉप-4 में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी, जबकि चीनी ताइपे दोनों मैच हारकर खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


अखिमुल्ला अनाउर का शानदार प्रदर्शन
मलेशियाई टीम के लिए स्टार खिलाड़ी अखिमुल्ला अनाउर रहे, जिन्होंने अकेले पांच गोल दागे। उनके साथ अशरान हमशानी ने चार गोल और नूरशफीक सुमंत्री ने तीन गोल से अपना योगदान दिया। अन्य गोल स्कोरर्स में अइमान रोजेमी, एंडीवालफियन जेफ्रीनस और अबु कमाल अजरई शामिल रहे, जिन्होंने एक-एक गोल दागा।

पढे़ं: दक्षिण कोरिया ने बांग्लादेश को 5-1 से हराकर सुपर फोर में बनाई जगह, सोन का दमदार खेल

तकनीकी विश्लेषण
मैच के दौरान मलेशिया को तीन पेनाल्टी कॉर्नर मिले जबकि चीनी ताइपे को चार मिले, लेकिन किसी भी टीम इन अवसरों का फायदा नहीं उठा सकी। दिलचस्प बात यह है कि मलेशिया के सभी 15 गोल मैदानी खेल से आए, केवल एक गोल पेनाल्टी स्ट्रोक से हुआ। यह मलेशियाई टीम की बेहतर रणनीति और फील्ड पर नियंत्रण का स्पष्ट संकेत है।

अनुभव बनाम नौसिखियापन
यह मुकाबला एक अनुभवी और तैयार टीम तथा अनुभवहीन टीम के बीच का स्पष्ट अंतर दिखाता है। चीनी ताइपे की युवा टीम को मलेशियाई खिलाड़ियों के अनुभव और कौशल के सामने कोई जवाब नहीं मिला। यह हार निश्चित रूप से चीनी ताइपे के लिए एक कड़ा सबक है।मलेशिया अब सेमीफाइनल की तैयारी में जुट जाएगी, जहां उन्हें और भी कड़ी चुनौतियों का सामना करना होगा। इस जीत से मिला आत्मविश्वास निश्चित रूप से उनके लिए फायदेमंद साबित होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed