{"_id":"6946af413f0d6c44d8029890","slug":"bhojpur-chandi-police-havildar-murder-inside-home-bhagwatpur-village-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: घर में घुसकर गला रेतकर हुई हवलदार की निर्मम हत्या, गांव में दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: घर में घुसकर गला रेतकर हुई हवलदार की निर्मम हत्या, गांव में दहशत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोजपुर
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Sat, 20 Dec 2025 07:44 PM IST
सार
भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव में झारखंड पुलिस में पदस्थापित चालक हवलदार पशुपति नाथ तिवारी की अज्ञात अपराधियों ने उनके ही घर में घुसकर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।
विज्ञापन
मौके पर मौजूद लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवतपुर गांव में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। अज्ञात अपराधियों ने झारखंड पुलिस में पदस्थापित एक हवलदार की उनके ही घर में घुसकर बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।
मृतक की पहचान भगवतपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामसुरेश तिवारी के 60 वर्षीय पुत्र पशुपति नाथ तिवारी के रूप में हुई है। वे झारखंड के हजारीबाग जिले में चालक हवलदार के पद पर कार्यरत थे और करीब एक सप्ताह पूर्व ही छुट्टी लेकर अपने पैतृक गांव आए थे। शनिवार की सुबह जब परिजन उन्हें जगाने पहुंचे, तो कमरे के अंदर उनका शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। मृतक की गर्दन पर धारदार हथियार से किए गए गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की निर्ममता का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह दृश्य देखकर परिजन सन्न रह गए।
पढे़ं; सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अभिनेत्री नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त
मृतक के बड़े भाई भारत भूषण तिवारी ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके घर में चोरी की घटना हुई थी। इसी कारण पशुपति नाथ तिवारी अपनी पत्नी के साथ गांव आए थे। शुक्रवार की रात पति-पत्नी घर के बाहर आग सेंक रहे थे। इसके बाद उनकी पत्नी एक कमरे में सोने चली गईं, जबकि पशुपति नाथ तिवारी दूसरे कमरे में सोने चले गए। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर उनकी निर्मम हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही चांदी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही सदर एसडीओ-2 रंजीत कुमार सिंह, आरा सदर एसडीपीओ-2 रंजीत सिंह और चांदी थानाध्यक्ष राकेश रौशन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, हत्या के कारणों और अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है, जबकि पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
Trending Videos
मृतक की पहचान भगवतपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामसुरेश तिवारी के 60 वर्षीय पुत्र पशुपति नाथ तिवारी के रूप में हुई है। वे झारखंड के हजारीबाग जिले में चालक हवलदार के पद पर कार्यरत थे और करीब एक सप्ताह पूर्व ही छुट्टी लेकर अपने पैतृक गांव आए थे। शनिवार की सुबह जब परिजन उन्हें जगाने पहुंचे, तो कमरे के अंदर उनका शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। मृतक की गर्दन पर धारदार हथियार से किए गए गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की निर्ममता का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह दृश्य देखकर परिजन सन्न रह गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं; सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अभिनेत्री नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त
मृतक के बड़े भाई भारत भूषण तिवारी ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके घर में चोरी की घटना हुई थी। इसी कारण पशुपति नाथ तिवारी अपनी पत्नी के साथ गांव आए थे। शुक्रवार की रात पति-पत्नी घर के बाहर आग सेंक रहे थे। इसके बाद उनकी पत्नी एक कमरे में सोने चली गईं, जबकि पशुपति नाथ तिवारी दूसरे कमरे में सोने चले गए। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर उनकी निर्मम हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही चांदी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही सदर एसडीओ-2 रंजीत कुमार सिंह, आरा सदर एसडीपीओ-2 रंजीत सिंह और चांदी थानाध्यक्ष राकेश रौशन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, हत्या के कारणों और अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है, जबकि पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन में जुटी हुई है।