सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bhojpur: Naxalite absconding for nine years arrested, had planned to blow up policemen with cylinder bomb

Bihar News: पुलिस टीम को लैंडमाइन और सिलेंडर बम से उड़ाने की थी साजिश, नौ साल बाद पकड़ा गया नक्सली

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोजपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Wed, 08 May 2024 01:14 PM IST
सार

Bhojpur News: डीएसपी राहुल सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अगिआंव बाजार स्थित घर पर घेराबंदी कर वांछित आरोपित मुखिया पासवान को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद से ही वांछित नक्सली अपने अलग-अलग ठिकानों पर छिपा रहता था। 

विज्ञापन
Bhojpur: Naxalite absconding for nine years arrested, had planned to blow up policemen with cylinder bomb
पुलिस की गिरफ्त में नक्सली - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार में भोजपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नौ साल से फरार चल रहे एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए नक्सली की पहचान अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के अगिआंव बाजार गांव निवासी मुखिया पासवान के तौर पर हुई है। मामले को लेकर पीरो डीएसपी राहुल सिंह ने बताया कि दो जुलाई 2015 को चरपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कथराई गांव के पास रेलवे लाइन से पूरब पुलिया के नीचे गड्ढा खोदकर पुलिसकर्मियों को उड़ाने के लिए बारूदी सुरंग में सिलेंडर बम बिछाया गया था।

Trending Videos

 

Bhojpur: Naxalite absconding for nine years arrested, had planned to blow up policemen with cylinder bomb
बरामद किए गए सिलेंडर बम - फोटो : अमर उजाला

उन्होंने आगे बताया कि हालांकि पुलिस ने समय रहते नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया था। पटना से आई बम निरोधक दस्ते ने लैंड्स माइंस को निष्क्रिय कर दिया था। उस समय मौके से पांच-पांच किलो आईडी बम लगे दो सिलेंडर, डेटोनेटर, एलमुनियम इलेक्ट्रिक दो अदद एक्सप्लोसिव बरामद किया गया था। इसे लेकर तत्कालीन थानाध्यक्ष अरशद राजा के बयान पर नक्सली और विस्फोटक अधिनियम के तहत केस हुआ था।
 
डीएसपी राहुल सिंह ने बताया कि उस वक्त माओवादी संगठन के हाथ होने की भी बात सामने आई थी। इस मामले अगिआंव बाजार के कुख्यात छेदी पासवान समेत दस से अधिक लोगों को जेल भेजा गया था। जबकि मुखिया पासवान समेत अन्य फरार चल रहे थे। उन्होंने बताया कि उसकी गिरफ्तारी अगिआंव बाजार से हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वांछित अपने घर में आकर छिपा है जो बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहा है। सूचना के आधार पर प्रशिक्षु डीएसपी मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई कर अगिआंव बाजार स्थित घर पर घेराबंदी कर वांछित आरोपित मुखिया पासवान को गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी ने बताया कि घटना के बाद से ही वांछित नक्सली अपने अलग-अलग ठिकानों पर छिपा रहता था। नक्सली की गिरफ्तारी भोजपुर पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है। टीम में चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार और अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता समेत अन्य सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed