Bihar: 474 करोड़ के प्रस्तावित निवेश से प्रदेश में 777 नई नौकरियों की संभावना, BIADA का बड़ा कदम
Bihar: BIADA ने कहा कि वह पारदर्शी और उद्योग-अनुकूल व्यवस्था देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, ताकि उद्यमियों को सभी जरूरी सुविधाएँ समय पर मिलती रहें। PCC का यह निर्णय राज्य में निवेश बढ़ाने और उद्योगों के विस्तार को गति देने वाला साबित होगा।
विस्तार
बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (BIADA) की प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी (PCC) की बैठक मंगलवार को प्रबंध निदेशक कुंदन कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न औद्योगिक प्रस्तावों की समीक्षा की गई और योग्य उद्यमियों को तुरंत औद्योगिक भूखंड और शेड आवंटित किए गए।
इस बैठक में 16 औद्योगिक इकाइयों को कुल 6.13 एकड़ भूमि आवंटित की गई। ये इकाइयाँ पटना, दरभंगा, मधुबनी, औरंगाबाद, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, गया और सहरसा के औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित होंगी। इनमें फूड प्रोसेसिंग, रबर, टेक्सटाइल और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े उद्योग शामिल हैं।
पढे़ं: रेलवे ने कोहरे की वजह से निरस्त की कई ट्रेनें, यात्रा करने से पहले पढ़ें ये खबर
इन उद्योगों से 474.05 करोड़ रुपये के निवेश और 777 नए रोजगार अवसर सृजित होने की संभावना है। यह कदम बिहार में औद्योगिक विकास, स्थानीय सप्लाई चेन की मजबूती और रोजगार बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा।
BIADA ने कहा कि वह पारदर्शी और उद्योग-अनुकूल व्यवस्था देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, ताकि उद्यमियों को सभी जरूरी सुविधाएँ समय पर मिलती रहें। PCC का यह निर्णय राज्य में निवेश बढ़ाने और उद्योगों के विस्तार को गति देने वाला साबित होगा।