{"_id":"68fa6016a9e160ab72099d7a","slug":"bihar-a-truck-crushed-a-motorcyclist-returning-from-diwali-killing-one-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: दीपावली की छुट्टी मना कर वापस लौट रहे मोटरसाइकिल सवार को ट्रक ने कुचला, एक की मौत; एक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: दीपावली की छुट्टी मना कर वापस लौट रहे मोटरसाइकिल सवार को ट्रक ने कुचला, एक की मौत; एक घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Thu, 23 Oct 2025 10:34 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar Accident: दीपावली की छुट्टी समाप्त कर शांतनु कुमार अपने एक चचेरे भाई बंटी कुमार के साथ वैशाली से पटना लौट रहे थे। इसी क्रम में महात्मा गांधी सेतु पुल के नजदीक तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक की चपेट में आने से दोनों बुरी तरह घायल हो गए।
थाना मनेर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पटना के गांधी सेतु पुल के नजदीक तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को कुचल डाला। इस हादसे में एक युवक की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई, जबकि दूसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीरो माइल ट्रैफिक थाने की पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि ड्राइवर मौके से भागने में सफल हो गया। मृतक युवक की पहचान वैशाली निवासी शांतनु कुमार के रूप में हुई है , जो पटना में रहकर प्राइवेट जॉब किया करता था।
Trending Videos
घटना की पुष्टि करते हुए जीरो माइल ट्रैफिक थाना के प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। बताया जा रहा है कि दीपावली की छुट्टी समाप्त कर शांतनु कुमार अपने एक चचेरे भाई बंटी कुमार के साथ वैशाली से पटना लौट रहे थे। इसी क्रम में महात्मा गांधी सेतु पुल के नजदीक तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक की चपेट में आने से दोनों बुरी तरह घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: 'पहले पटना में लोग निकलने से डरते थे....अब', जेपी नड्डा ने लालू यादव पर किया बड़ा हमला, जानें
इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शांतनु कुमार की मौत हो गई, जबकि उनका चचेरा भाई बंटी कुमार बुरी तरह घायल हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि यह दोनों मूल रूप से वैशाली की रहने वाले है। पटना के अगम कुआं थाना क्षेत्र में किराए के मकान पर रहकर प्राइवेट जॉब किया करते थे। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक शांतनु के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल अस्पताल में भेज दिया गया है।
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार गयाजी के इलेक्ट्रिशियन की मनेर में हुई मौत
पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव के पास nh30 पर एक बाइक सवार को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। जिससे इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेज दिया है। इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुटी रही।
बताया जाता है कि चंदा बुजुर्ग, वजीरगंज-गयाजी जिला निवासी विवेकानंद कुमार के 18 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार इलेक्ट्रीशियन मिस्त्री का काम दानापुर आरपीएस मोड़ पर रहकर करता था। हर रोज की तरह वह अपने काम को पूरा कर वापस वो दानापुर आरपीएस मोड़ लौट रहा था। इस बीच लोदीपुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर तेज रफ्तार में एक ट्रैक्टर ने उसके बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए कुचलकर फरार हो गये। इस दुर्घटना में मौके पर ही बाइक सवार इलेक्ट्रीशियन मिस्त्री मोनू कुमार की मौत हो गई।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मनेर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। पुलिस मृतक के बाइक को बरामद कर थाने ले आई है। दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही। इस मामले में मनेर थाना की पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार की मौत हो गई। हालांकि आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से ट्रैक्टर को खोजबीन और पहचान की जा रही है।