Bihar Accident: स्कूल वाहन ने तीन गाड़ियों को मारी जोरदार टक्कर, ऑटो चालक की स्थिति गंभीर; कई यात्री हुए जख्मी
Bihar News: सड़क पर पहले से जाम लगा था और सभी वाहन अपनी जगह पर खड़े थे। इसी बीच सिंडिकेट से गोलंबर की ओर तेज रफ्तार में आ रही विद्यालय की विंगर वाहन ने सबसे पहले एक कार को टक्कर मारी। कार के आगे खड़ी ई-रिक्शा से टक्कर लगने के बाद वह भी अगले ई-रिक्शा से जा टकराई।

विस्तार
बक्सर नगर के गोलंबर स्थित छोटकी सरीमपुर मोड़ पर सोमवार सुबह लगभग 9 बजे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जाम के बीच तेज रफ्तार में आ रहे कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वाहन ने तीन वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।

हादसे में एक ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि दूसरे ई-रिक्शा चालक की पैर की दो उंगलियां कट गईं। अन्य यात्रियों को भी चोटें आई हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से विश्वामित्र ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कई को सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर पहले से जाम लगा था और सभी वाहन अपनी जगह पर खड़े थे। इसी बीच सिंडिकेट से गोलंबर की ओर तेज रफ्तार में आ रही विद्यालय की विंगर वाहन ने सबसे पहले एक कार को टक्कर मारी। कार के आगे खड़ी ई-रिक्शा से टक्कर लगने के बाद वह भी अगले ई-रिक्शा से जा टकराई। इस श्रृंखलाबद्ध टक्कर में तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए।
पढे़ं; सुपौल की सभी पांच विधानसभा सीटों पर नामांकन शुरू, डीएम-एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
घायलों में उत्तर प्रदेश के सुहाग प्रखंड कार्यालय में कार्यरत हरेंद्र सिंह भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वे ड्यूटी के लिए जा रहे थे, तभी पीछे से विद्यालय वाहन ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि सभी आगे खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। उन्हें सिर में गंभीर चोट आई है। वहीं, कार में सवार पटना निवासी मनीष सिंह को भी सिर और हाथ में गंभीर चोट लगी है। वे मऊ (उत्तर प्रदेश) जा रही थीं। उन्होंने बताया कि जाम में गाड़ी खड़ी थी, तभी अचानक विद्यालय वाहन ने पीछे से आकर टक्कर मार दी।
गौरतलब है कि दुर्घटना के वक्त विद्यालय वाहन में बच्चे सवार नहीं थे, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि विद्यालय वाहन चालक ने स्पीड लिमिट का उल्लंघन किया था। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को सड़क से हटवाया और जांच शुरू कर दी है।