सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar: CM inspected the underground drain and road construction work from Saidpur drain to the hill

Bihar: सैदपुर नाला से पहाड़ी तक भूमिगत नाला और सड़क निर्माण कार्य का सीएम ने किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: शबाहत हुसैन Updated Wed, 21 May 2025 09:06 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पहले भी इस योजना का निरीक्षण कर चुके हैं। यह एक महत्वाकांक्षी और जनहितैषी परियोजना है। सैदपुर नाले का सुदृढ़ीकरण कर उसके ऊपर चार लेन की सड़क बनाई जा रही है। इससे न केवल सैदपुर, राजेन्द्र नगर, मुसल्लहपुर हाट, गायघाट और पहाड़ी क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या दूर होगी, बल्कि लोगों को न्यू पटना बाईपास तक जाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग भी मिलेगा।

Bihar: CM inspected the underground drain and road construction work from Saidpur drain to the hill
निरीक्षण करते सीएम नीतीश - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सैदपुर नाला से लेकर पहाड़ी तक बन रहे भूमिगत नाला एवं उसके ऊपर फोर लेन सड़क निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और इसे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए बेहद उपयोगी योजना बताया।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने शीतला मंदिर फ्लाईओवर के पास स्थित नाला, ड्रेनेज पंपिंग प्लांट (पहाड़ी) और सैदपुर नाला का भी जायजा लिया। इस अवसर पर नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह और नगर आयुक्त अनिमेष परासर ने मुख्यमंत्री को योजना की विस्तृत जानकारी दी।

विज्ञापन
विज्ञापन

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पहले भी इस योजना का निरीक्षण कर चुके हैं। यह एक महत्वाकांक्षी और जनहितैषी परियोजना है। सैदपुर नाले का सुदृढ़ीकरण कर उसके ऊपर चार लेन की सड़क बनाई जा रही है। इससे न केवल सैदपुर, राजेन्द्र नगर, मुसल्लहपुर हाट, गायघाट और पहाड़ी क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या दूर होगी, बल्कि लोगों को न्यू पटना बाईपास तक जाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग भी मिलेगा। फोर लेन बनने से शहर का सौंदर्य भी बढ़ेगा और आवागमन सुगम होगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को तय समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए ताकि इसका लाभ जल्द से जल्द जनता को मिल सके।


पढ़ें: वरिष्ठ पत्रकार डॉ. के. विक्रम राव को राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि, कहा- 'वे एक योद्धा पत्रकार थे'

योजना का विवरण
उल्लेखनीय है कि पटना के नौ ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन और एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) से निकलने वाला पानी सैदपुर नाला के माध्यम से प्रवाहित होता है। नगर विकास एवं आवास विभाग के अधीन बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) द्वारा इस योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। परियोजना की कुल लागत 259.81 करोड़ रुपये है और इसके अंतर्गत 5.61 किलोमीटर लंबा भूमिगत नाला एवं उसके ऊपर सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जल संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव कुमार रवि, पटना के जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह और नगर आयुक्त अनिमेष परासर भी उपस्थित थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed