{"_id":"691db3b1c13c3ad5ab0e83c0","slug":"bihar-cm-oath-ceremony-schedule-nda-elects-nitish-kumar-as-legislature-party-leader-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar CM Oath: बिहार के नए सीएम को लेकर किसने क्या कहा? विधायक दल से नेता चुने गए नीतीश कल लेंगे शपथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar CM Oath: बिहार के नए सीएम को लेकर किसने क्या कहा? विधायक दल से नेता चुने गए नीतीश कल लेंगे शपथ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 19 Nov 2025 06:14 PM IST
सार
Bihar CM Oath: एनडीए विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को फिर से नेता चुन लिया गया। शपथ ग्रहण समारोह कल आयोजित होगा। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, आरएलएम नेता स्नेहलता और एलजेपी (आर) नेता संजय पासवान सहित सभी सहयोगी दलों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताया है।
विज्ञापन
नीतीश कुमार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार में नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। एनडीए विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से एनडीए विधायक दल का नेता चुन लिया गया। इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह के लिए कल का दिन तय किया गया है। एनडीए के सभी सहयोगी दलों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व पर एक बार फिर भरोसा जताया है।
Trending Videos
जेडीयू बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बैठक के बाद कहा कि शपथ ग्रहण समारोह कल होगा। एनडीए नेता का चयन हो चुका है। सभी एनडीए सहयोगियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी क्रम में आरएलएम की नेता स्नेहलता ने भी नीतीश कुमार के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए कहा कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे। वह वैसे ही काम करते रहेंगे जैसे अब तक करते आए हैं। एनडीए सरकार ने महिलाओं के लिए काम किया है और आगे भी करती रहेगी। एलजेपी (आर) की ओर से भी समर्थन जारी रहा। पार्टी नेता संजय पासवान ने कहा,
कि मेरी पार्टी और मेरे नेता चिराग पासवान की ओर से मैं नीतीश कुमार को बधाई देता हूं। भगवान उन्हें लंबी उम्र दें ताकि वे लंबे समय तक हमारा नेतृत्व करते रहें।
एनडीए की इस एकजुटता की पुष्टि करते हुए एलजेपी (आरवी) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए उम्मीदवारों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुभव और ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ पर भरोसा जताते हुए भारी जनादेश दिया है। अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस भरोसे पर खरे उतरें। शपथ ग्रहण के बाद हम अपने संकल्प पत्र के वादों को एक-एक करके पूरा करने का प्रयास शुरू करेंगे।
पढ़ें: नई सरकार बनाने के लिए नीतीश कुमार ने दावा पेश किया; कल 10वीं बार शपथ लेंगे, पीएम भी रहेंगे
उधर, बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सरकार गठन की प्रक्रिया पर जानकारी देते हुए कहा कि कैबिनेट का गठन मुख्यमंत्री तय करेंगे। हम पहले राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इसके बाद ही बाकी बातें स्पष्ट होगी। एनडीए की बैठक और नेताओं के लगातार समर्थन वाले बयानों के बाद साफ है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने जा रही है। कल होने वाला शपथ ग्रहण समारोह सभी राजनीतिक हलकों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
मंगल पांडेय ने दी शुभकामनाएं
भाजपा के वरिष्ठ नेता व सीवान सदर के विधायक मंगल पांडेय ने नीतीश कुमार जी को एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में प्रदेश का समावेशी विकास हुआ है। उनके नेतृत्व में विकास व सुशासन का राज स्थापित हुआ है। साथ ही मंगल पांडेय ने सम्राट चौधरी जी को भाजपा विधानमंडल दल के नेता तथा विजय सिन्हा जी को उपनेता चुने जाने पर उन्हें भी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिया गया यह निर्णय स्वागत योग्य है। संगठन को नई धार मिलेगी और इन दोनों कर्मठ, संघर्षशील व अनुभवी नेता के मार्गदर्शन में प्रदेश विकास के नए आयाम गढेगा। राज्य पीएम नरेंद्र मोदी जी के सबका साथ सबका विकास के मंत्र को दोहराएगा।