Crime: राजधानी में दिनदहाड़े मर्डर; मरीन ड्राइव पर स्कूटी सवार युवक को सिर में मारी गोली, अस्पताल में मौत
Bihar Crime: पुलिस ने बताया कि पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों से भी पूछताछ की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर...।
विस्तार
बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र का है, जहां मरीन ड्राइव स्थित जेपी पथ पर शुक्रवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी। सिर में गोली लगने के कारण युवक सड़क पर गिर पड़ा, जिसके बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घायल को पीएमसीएच पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- Bihar:अपराधियों ने पहले युवक को पीटकर हाथ-पैर तोड़े, फिर खेत में फेंककर दागी कई गोलियां, वारदात से मचा दहशत
गांधी मैदान जा रहा था युवक, पीछा कर रहे थे हमलावर
जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार को उस समय हुई, जब युवक सुल्तानगंज मस्जिद के पास स्थित जेपी पथ से गांधी मैदान की ओर स्कूटी से जा रहा था। चश्मदीदों के मुताबिक, पीछे से एक बाइक पर सवार अपराधियों ने युवक का पीछा करते हुए उसके सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक स्कूटी से गिरकर बीच सड़क पर तड़पने लगा। स्थानीय लोगों ने तुरंत सुल्तानगंज थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हमलावरों ने पीछा कर मारी गोली
मृत युवक की पहचान शाहनवाज के रूप में की गई है। वह पटना सिटी का निवासी बताया जा रहा है। शाहनवाज अपने किसी निजी काम से स्कूटी पर जेपी पथ होते हुए गांधी मैदान की ओर जा रहा था। पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने पूरी योजना के तहत पीछा करते हुए युवक को निशाना बनाया और सिर में गोली मार दी।
यह भी पढ़ें- Bihar: ट्रेन में प्यार हुआ, प्रेमी ने दिनभर घुमाया, रात में चार दोस्तों के साथ मिलकर किया सामूहिक दुष्कर्म
इलाके में फैली दहशत, पुलिस जुटी जांच में
वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मरीन ड्राइव जैसी भीड़भाड़ वाली सड़क पर हुई इस हत्या ने राजधानी की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद सुल्तानगंज थाना की पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों से पूछताछ की जाएगी, जिससे यह पता लगाया जा सके कि हत्या की पृष्ठभूमि में निजी रंजिश, आपसी विवाद या कोई अन्य कारण तो नहीं है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.