Bihar: 'जब दूसरे तथाकथित युवा नेता...', चिराग ने बताए महागठबंधन की हार के कारण, नीतीश को कहा- मेरे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने पहली बार नीतीश कुमार को मेरे मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी हमला बोला।
विस्तार
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री मैं प्रधानमंत्री का आभारी हूं कि उन्होंने बिहार चुनाव के दौरान लगातार मेहनत की। उन्होंने लोगों के बीच भरोसे का माहौल बनाया और बिहार को कई योजनाएं समर्पित कीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पूरे अभियान का बेहद मजबूती से नेतृत्व किया। चिराग ने नीतीश कुमार से सेहत पर सवाल उठाने वालों को भी करारा जवाब दिया। कहा कि मेरे मुख्यमंत्री की सेहत को लेकर की गई निजी टिप्पणियों और अभद्र हमलों के बावजूद वह लगातार यात्रा करते रहे और जनसभाएं संबोधित करते रहे। चिराग ने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के तथाकथित युवा नेता घर में आराम कर रहे थे।
चिराग यहीं नहीं रुके। उन्होंने पीएम मोदी पर की गई टिप्पणियों पर भी जवा दिया। कहा कि प्रधानमंत्री पर की गई निजी टिप्पणियां, उनकी मां को लेकर की गई गाली-गलौज, ‘वो वोट के लिए नाचने लगेंगे’ जैसी बातें, और ‘वोट चोरी’ के आरोपों को बिहार की संस्कारी जनता ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। मैंने कल पीएम मोदी से बात की और उनका धन्यवाद किया। उन्होंने भी हमारी पार्टी के प्रयासों की सराहना की। आज मुझे गृह मंत्री अमित शाह का भी फोन आया, जिन्होंने पूरे चुनाव अभियान में केंद्रीय भूमिका निभाई।