सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar Election: Ritu Jaiswal is contesting as an independent from Parihar, RJD candidate Smita Purve

Bihar: कल रोईं...आज किया टिकट बिक्री के खेल का खुलासा; जानें कौन हैं RJD पर आरोप लगाने वालीं रितु जायसवाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Tue, 21 Oct 2025 01:38 PM IST
विज्ञापन
सार

RJD Candidate List: राजद से बगवात कर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरीं रितु जायसवाल ने कहा कि मैंने परिहार की जनता के लिए चुनाव लड़ने का फैसला लिया। अब मैं जनता की पार्टी से ही चुनाव लड़ रही हूं। मैं अब परिहार की जनता के लिए अपना जीवन समर्पित कर चुकी हूं। 

Bihar Election: Ritu Jaiswal is contesting as an independent from Parihar, RJD candidate Smita Purve
निर्दलीय प्रत्याशी रितु जायसवाल। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महागठबंधन में कई नेता टिकट नहीं मिलने से नाराज हो गए। कई बागी हो गए और निर्दलीय अपना नामांकन भर दिया। इनमें सबसे ज्यादा चर्चित हैं परिहार से निर्दलीय नामांकन दाखिल रहने वालीं रितु जायसवाल। इसबार उनका टिकट काट दिया गया। उनकी जगह डॉ. स्मिता पूर्वे को टिकट दिया गया है। इसके बाद भी रितु जायसवाल ने राजद आलाकमान से स्मिता पूर्वे को कहीं और से टिकट देकर खुद के लिए टिकट देने की गुहार लगाई लेकिन राजद ने उनकी बात नहीं सुनी। इसके बाद उन्होंने निर्दलीय नामांकन कर दिया।  

Trending Videos


जनसभा को संबोधित करने के दौरान मंच पर रितु जायसवाल भावुक हो गईं। वह फूट-फूटकर रोनी लगीं। उन्होंने कहा कि मैं परिहार की जनता के बिना नहीं रह पाऊंगी। मेरे लोग भी मेरे बिना नहीं रह पाएंगे। मैंने 10 साल परिहार को जिया है। जब बाढ़ आया था तब मैं अपने पंचायत की मुखिया थी। लेकिन, तब यहां के लोगों की मदद करने कोई नहीं आया। न जीते हुए विधायक आए और न जो हार कर गए थे रामचंद्र पूर्वे, वह आए। इस बार मेरा टिकट फाइनल था। तेजस्वी यादव ने परिहार से मेरा नाम फाइनल किया था, लेकिन दलालों के आगे उन्हें झुकना पड़ा है। राजद ने मुझे बेलसंड से टिकट ऑफर किया। लेकिन, मैंने मना दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जिसने गद्दारी की, उसे ही दिया टिकट 
रितु जायसवाल ने स्पष्ट कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में मैं परिहार से राजद के टिकट पर चुनावी मैदान में थी। लेकिन, जिस परिवार ने राजद के साथ गद्दारी की, अंतत: उसे ही टिकट दिया गया। अगर पार्टी ने परिहार से किसी अन्य जमीनी कार्यकर्ता को टिकट दिया होता, तो मैं पीछे हट जाती और उनका समर्थन करती। लेकिन, जिन्हें टिकट दिया गया, उनका कोई आधार ही नहीं है। रितु जायसवाल ने आरोप लगाया कि कहा कि करोड़ों रुपये में परिहार सीट बेची गई है। 
Bihar: बिना सीट बांटे ही बिहार चुनाव में उतरा महागठबंधन, 243 सीटों पर 254 प्रत्याशी उतारे; 11 पर फ्रेंडली फाइट

1549 से वोट से हार गईं रितु जायसवाल 
बता दें कि रितु जायसवाल पहली बार सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड की सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया निर्वाचित हुई थीं। मुखिया के रूप में उनके अच्छे कामों के उन्हें कई पुरस्कार मिले। इसके बाद राजद ने 2020 के चुनाव में उन्हें परिहार से चुनावी मैदान में उतारा। लेकिन, महज 1549 वह हार गईं। इसके बाद राजद ने शिवहर से उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उतारा। लेकिन, इसमें उन्हें जदयू प्रत्याशी लवली आनंद से हार मिली। इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रितु जायसवाल चुनावी मैदान उतरी हैं। उनका मुकाबला भाजपा की निवर्तमान विधायक गायत्री देवी और राजद प्रत्याशी स्मिता पूर्वे से है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed