{"_id":"695d354c253e465256091310","slug":"bihar-governor-arif-mohammad-khan-oath-new-justice-sangam-kumar-sahu-as-chief-justice-high-court-patna-bihar-2026-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : पटना हाई कोर्ट को कल मिलेगा नया मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस संगम कुमार साहू लेंगे शपथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : पटना हाई कोर्ट को कल मिलेगा नया मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस संगम कुमार साहू लेंगे शपथ
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Tue, 06 Jan 2026 09:46 PM IST
विज्ञापन
सार
Patna High Court : ओडिशा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस संगम कुमार साहू पटना हाई कोर्ट के 47वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान उन्हें शपथ दिलाएंगे।
पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संगम कुमार साहू और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार की न्यायपालिका के लिए कल यानी 7 जनवरी 2026 का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। ओडिशा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस संगम कुमार साहू बुधवार को पटना हाई कोर्ट के 47वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। राजभवन के राजेंद्र मंडप में आयोजित होने वाले एक गरिमामय समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान उन्हें शपथ दिलाएंगे।
Trending Videos
यह खबर भी पढ़ें-Lalu Yadav : लालू यादव के हर मकान पर विवाद क्यों? तब बिहार के सबसे आलीशान 'हाउस' का मालिक नहीं आया था सामने
विज्ञापन
विज्ञापन
कॉलेजियम की सिफारिश पर राष्ट्रपति की मुहर
जस्टिस साहू की नियुक्ति की प्रक्रिया पिछले महीने शुरू हुई थी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 18 दिसंबर 2025 को हुई अपनी महत्वपूर्ण बैठक में जस्टिस संगम कुमार साहू के नाम की अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजी थी। राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलने के बाद केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय ने गुरुवार को उनकी नियुक्ति की आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी। वर्तमान में पटना हाई कोर्ट में कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस सुधीर सिंह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar: बिहार में अकेले मनरेगा आंदोलन की तैयारी में कांग्रेस, मंगल पांडेय बोले- बचा-खुचा विपक्ष भी हुआ बेदम
विरासत में मिली न्याय की समझ
जस्टिस संगम कुमार साहू का कानूनी सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। जस्टिस साहू का जन्म वर्ष 1964 में हुआ था। उन्होंने कटक के नया बाजार हाई स्कूल से मैट्रिक और स्टीवर्ट विज्ञान कॉलेज से बीएससी की डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने उत्कल विश्वविद्यालय से अंग्रेजी और ओड़िया में एम.ए. की उपाधि प्राप्त की। न्याय की समझ उन्हें विरासत में मिली। उन्होंने अपने पिता, प्रसिद्ध फौजदारी कानून विशेषज्ञ स्वर्गीय शरत चंद्र साहू के सानिध्य में वकालत की बारीकियां सीखीं। 26 नवंबर 1989 को ओडिशा राज्य कानून परिषद में वकील के रूप में पंजीकृत होने के बाद, उन्होंने डॉ. मनोरंजन पंडा के साथ भी काम किया। वह फौजदारी मामलों के माहिर वकील माने जाते थे। अपनी काबिलियत के दम पर 2 जुलाई 2014 को उन्हें ओडिशा हाई कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।
---