{"_id":"686764101cc177f8ef0ec248","slug":"bihar-news-25-year-old-woman-committed-suicide-by-hanging-herself-from-a-fan-fsl-team-started-investigation-patna-news-c-1-1-noi1395-3130051-2025-07-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: महिला ने पंखे से लटक कर की आत्महत्या, पुलिस एफएसएल की मदद से जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: महिला ने पंखे से लटक कर की आत्महत्या, पुलिस एफएसएल की मदद से जांच में जुटी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Fri, 04 Jul 2025 11:27 AM IST
विज्ञापन
सार
Buxar News: थानेदार ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि आत्महत्या की सूचना पर पुलिस टीम पहुंच जांच में जुट गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मायके के लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

फोटो मौके पर जुटे ग्रामीण
विस्तार
बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर गांव में 25 वर्षीय महिला ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। इसकी पहचान कंचन देवी पति धर्मेंद्र राजभर के रूप में की गई है। वहीं पति धर्मेन्द्र राजभर बाहर नौकरी करता है। घटना की जानकारी मिलते ही राजपुर पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुट गयी है। मिली जानकारी के अनुसार, महिला कंचन देवी देर रात अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ खाना खाकर हंसी-खुशी बात कर रही थी। इसके बाद अपने घर में तीन बच्चों के अलावा 16 वर्षीय छोटी बहन के साथ एक ही कमरे में सो रहे थे। गुरुवार देर रात होने पर इसने दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
विज्ञापन

Trending Videos
चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन बच्चे भी जग गए
शुक्रवार की सुबह जब इसकी बहन की नींद खुली तो पंखे से लटकता देख चिल्लाने लगी। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन बच्चे भी जग गए। परिवार के अन्य सदस्य भी आकर जब देखें तो इसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। एसएफएल की टीम भी पहुंचकर गहन जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यातायात पुलिस की बड़ी लापरवाही, नो एंट्री में घुसे ट्रक ने बाइक सवार को कुचला; विरोध में बवाल
पति चेन्नई में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है पति
परिजनों ने बताया कि मृतका का पति धर्मेंद्र राजभर परिवार की रोजी-रोटी चलाने के लिए वह चेन्नई में रहकर किसी निजी कंपनी में काम करता है। घटना के बाद वह भी अपने गांव के लिए रवाना हो गया है। यह महिला अपने बच्चों के साथ विगत कई महीनों से अलग रह रही थी। घटना की खबर आग की तरफ फैलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। यह घटना लोगों में काफी चर्चा का विषय बन गया। सभी लोगों के जुबान पर एक ही बात थी कि जब इस महिला का किसी व्यक्ति के साथ कोई विवाद नहीं था तो आखिर उसने आत्महत्या क्यों किया? पुलिस का कहना है कि जांच में यह भी पता चला कि महिला की छोटी बहन दो दिनों से साथ में ही थी, लेकिन किन वजहों से महिला ने ऐसा कदम उठाया है। पूछताछ की जा रहा है।