सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar News: Chhath festivities turn into tragedy as a teenager drowns in a pond

Bihar News: छठ की खुशियां मातम में बदलीं, तालाब में डूबने से किशोर की मौत; परिजन रो रोकर हुए बेसुध

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: शबाहत हुसैन Updated Mon, 27 Oct 2025 02:52 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar News: अंकित कक्षा आठ का छात्र था। दो भाइयों और एक बहन में वह बीच का था। उसकी मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। जहां सुबह छठ गीतों की गूंज थी, वहीं दोपहर तक घर सिसकियों और चीत्कारों से भर गया।

Bihar News: Chhath festivities turn into tragedy as a teenager drowns in a pond
रोते बिलखते परिजन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छठ महापर्व की खुशियों के बीच पटना जिले के बिहटा से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। सोमवार सुबह नहाने के दौरान एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव और आसपास का माहौल गमगीन हो गया।

जानकारी के अनुसार, बिहटा के अल्हनपुरा तालाब में 13 वर्षीय अंकित कुमार अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था। इसी दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। साथ मौजूद युवकों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और बिहटा के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

अंकित के पिता पिंकू कुमार घाट की सजावट में व्यस्त थे, जबकि मां माया देवी रसोई में ठेकुआ तल रही थीं। दोनों ने अपने बेटे की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा था। परिवार को यह अंदाजा नहीं था कि जिस सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी हो रही थी, उसी दिन उनका लाल सदा के लिए डूब जाएगा।


पढे़ं;  छठ महापर्व को लेकर झंझारपुर में घाटों की सजावट पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अंकित कक्षा आठ का छात्र था। दो भाइयों और एक बहन में वह बीच का था। उसकी मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। जहां सुबह छठ गीतों की गूंज थी, वहीं दोपहर तक घर सिसकियों और चीत्कारों से भर गया।

घटना की जानकारी मिलने पर बिहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर तालाब के चारों ओर बैरिकेडिंग होती या गोताखोरों की तैनाती की जाती, तो यह हादसा टल सकता था।

अंचलाधिकारी ने बताया कि प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। आस्था के इस सबसे बड़े पर्व के बीच यह घटना पूरे क्षेत्र के लिए गहरी पीड़ा छोड़ गई है। जिस घर में आज सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी थी, वहां अब दीपक की लौ भी बुझ चुकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed