सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar News : Criminals shot former chief's brother minor injured Pandarak Patna bihar police

Bihar News : पटना में बेखौफ अपराधियों ने पूर्व प्रमुख के भाई को मारी गोली, नाबालिग भी घायल; मची अफरातफरी

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना मोकामा Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Sun, 21 Dec 2025 04:48 PM IST
सार

Bihar : पटना में फिर बेखौफ अपराधियों कि गोली से पूर्व प्रमुख के भाई के साथ-साथ एक नाबालिग भी गोली लगने से घायल हो गया है। फिलहाल दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पूर्व प्रमुख के भाई की हालत गंभीर बनी हुई है।

विज्ञापन
Bihar News : Criminals shot former chief's brother minor injured Pandarak Patna bihar police
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते हुए - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पटना में अपराधी ने पूर्व प्रमुख के भाई को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गए। इस दौरान एक नाबालिग भी घायल हुआ है। फिलहाल दोनों को अस्पताल में भारती कराया गया है। पूर्व प्रमुख के भाई राजेश कुमार (28 वर्ष) को गर्दन में गोली लगी है, वहीं अंजेश कुमार (16 वर्ष) भी गोली से घायल हो गया है। घटना पटना जिले के पंडारक थाना अंतर्गत पैठानीचक गांव की है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Trending Videos

यह खबर भी पढ़ें-Bihar News: पटना के 10 प्रखंडों को छोड़ सभी PHC के चिकित्सा पदाधिकारियों के वेतन पर रोक, जानिए पूरा मामला
विज्ञापन
विज्ञापन


घटना के संबंध में घायल राजेश कुमार ने बताया कि उसका आरोपी से कोई विवाद नही था, गुड्डू कुमार दारू पिए हुआ था और यह वहीं खड़े थे। उसी दौरान उसने अचानक गोली मार दी। दोनो का पूर्व में कोई विवाद नही था। घायल के दादा राम ललन महतो ने बताया कि उनका घर से कुछ दूरी पर ही पोते को गोली लगने की जानकारी मिली, आपस में गोली चलाई गई है। गोली चलते ही घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनो घायलों को पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पंडारक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Weather: आज पटना समेत इन 20 जिलों में शीत दिवस यलो अलर्ट, इन इलाकों में घना कोहरा; जानिए मौसम का हाल

घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष नवनीत राय का कहना है कि तीनो बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे। गुड्डू के पास कट्टा था। बातचीत के दौरान गोली लोड करने या चेक करने में फायरिंग हो गई, जिससे एक नाबालिग  घायल हो गया। वही गोली पूर्व प्रमुख के भाई राजेश कुमार के गर्दन में लग गई। तीनों में कोई विवाद होने की जानकारी नही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed