{"_id":"691d888c5591e0571904d354","slug":"bihar-news-former-central-minister-rk-singh-viral-video-warning-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: 'कोई उंगली उठाएगा तो दोनों उंगली आंख में घुसेड़ देंगे', आरके सिंह ने दी चेतावनी, वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: 'कोई उंगली उठाएगा तो दोनों उंगली आंख में घुसेड़ देंगे', आरके सिंह ने दी चेतावनी, वीडियो वायरल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,आरा
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Wed, 19 Nov 2025 02:37 PM IST
सार
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरा के पूर्व सांसद आरके सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वे चेतावनी देते नजर आए कि कोई उन्हें उंगली उठाएगा तो जवाब देंगे।
विज्ञापन
आरा के पूर्व सांसद आरके सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरा के पूर्व सांसद आरके सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वे कथित रूप से कहते दिखाई दे रहे हैं कि कोई उन्हें डराने की कोशिश करे तो वे डरने वालों में से नहीं हैं। उन्होंने कहा, “अगर हम पर कोई उंगली उठाएगा तो दोनों उंगली आंख में घुसेड़ देंगे। कोई कार्रवाई करके देखे, उसको मुंह छुपाने की जगह नहीं मिलेगी।”
Trending Videos
वीडियो में उन्होंने आगे कहा कि हम शुरू से ऐसे रहे हैं, शांत हैं तो शांत हैं, लेकिन थोड़ा भी इधर-उधर करिएगा तो नंगा करके रख देंगे।” हालांकि, इस वीडियो का समय और स्थान अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। वीडियो के वायरल होने के बाद राजनीतिक हलकों में इसकी चर्चा तेज हो गई है। यह विशेष रूप से इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि हाल ही में आरके सिंह ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने इस्तीफे से पहले उम्मीदवार चयन को लेकर पार्टी नेतृत्व पर नाराज़गी जताई थी और उम्मीदवार को वोट न देने की अपील की थी। इसके अलावा, उन्होंने बिजली क्षेत्र में बड़े वित्तीय अनियमितताओं का आरोप भी लगाया था, जिस पर पार्टी नेतृत्व ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा। इसके तुरंत बाद उन्होंने भाजपा छोड़ने की घोषणा की। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि आरके सिंह के इस वीडियो और उनके इस्तीफे के बाद आरा और आसपास के राजनीतिक वातावरण में हलचल बढ़ गई है।