Bihar News: अनुमंडल अस्पताल में एसडीओ का औचक निरीक्षण, कई डॉक्टर ड्यूटी से मिले गायब; मचा हड़कंप
Bihar News: बताया जा रहा है कि अस्पताल परिसर और वार्डों की साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब मिली। कूड़े-कचरे का सही निस्तारण नहीं हो रहा था और शौचालयों की हालत भी दयनीय पाई गई। एसडीओ ने तत्काल अस्पताल प्रबंधन को स्वच्छता व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
विस्तार
कैमूर के महानियां अनुमंडल अस्पताल मोहनियां में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अनुमंडल पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार पांडे ने बुधवार को अचानक औचक निरीक्षण किया। लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद एसडीओ ने अस्पताल की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने उपस्थिति रजिस्टर की जांच की, जिसमें कई डॉक्टरों का नाम दर्ज तो था, लेकिन वे ड्यूटी पर मौजूद नहीं पाए गए। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक भी अनुपस्थित थे। कई वार्डों में तैनात स्वास्थ्यकर्मी भी समय पर उपलब्ध नहीं थे, जिस पर एसडीओ ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा।
अस्पताल परिसर और वार्डों की साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब मिली। कूड़े-कचरे का सही निस्तारण नहीं हो रहा था और शौचालयों की हालत भी दयनीय पाई गई। एसडीओ ने तत्काल अस्पताल प्रबंधन को स्वच्छता व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
पढे़ं: फर्जी अस्पताल का शर्मनाक खेल, गलत ऑपरेशन से गई नवजात की जान; परिजनों का फूटा आक्रोश
निरीक्षण के दौरान मरीजों और परिजनों ने एसडीओ से अपनी समस्याएँ रखीं। मरीजों ने बताया कि समय पर डॉक्टर उपलब्ध नहीं होते, दवाइयों की कमी बनी रहती है और कई विभागों में स्टाफ की लापरवाही जारी रहती है। एसडीओ ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अनुशासन, समयपालन और मरीज सेवाओं में सुधार अत्यंत आवश्यक है। अनुपस्थित डॉक्टरों के खिलाफ रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
औचक निरीक्षण ने एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था की खामियों को उजागर कर दिया है। अब प्रशासनिक कार्रवाई के बाद अस्पताल में कितना सुधार होता है, यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल अस्पताल प्रशासन मामले की रिपोर्ट तैयार कर रहा है और कई डॉक्टरों से जवाब तलब किया गया है।