Bihar News: वॉर रूम से हो रही स्टेशनों की लाइव निगरानी, प्रयागराज के लिए रेलवे ने चलाईं पांच अनारक्षित ट्रेनें
Bihar News: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली से प्रयागराज के लिए शनिवार की शाम पांच अनारक्षित विशेष ट्रेनें चलाईं। इस सिलसिले में रेलवे बोर्ड के वॉर रूम से विभिन्न स्टेशनों पर भीड़ की सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड से मॉनिटरिंग की गई।
विस्तार
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली से प्रयागराज के लिए शनिवार की शाम पांच अनारक्षित विशेष ट्रेनें चलाईं। रेलवे बोर्ड के वॉर रूम से पूरी स्थिति पर सीधा नियंत्रण रखा गया और स्टेशनों पर भीड़ की लाइव मॉनिटरिंग की गई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव स्वयं रेलवे बोर्ड में मौजूद रहे और उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भीड़ को देखते हुए समय पर अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएं, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
रेलवे ने टिकट बिक्री और सीसीटीवी कैमरों की लाइव निगरानी कर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या का विश्लेषण किया। शनिवार की शाम को औसत से अधिक यात्रियों की भीड़ प्रयागराज जाने के लिए स्टेशन पर पहुंची, जिसे देखते हुए रेलवे ने तत्परता से हर घंटे अनारक्षित ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया। इस दौरान टिकट बिक्री के आंकड़ों की निगरानी उच्च स्तर पर की गई।
रेलवे के शीर्ष अधिकारी भी रहे सक्रिय
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार रेलवे बोर्ड में पूरे अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे थे। वहीं, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने नई दिल्ली स्टेशन पर बने मिनी कंट्रोल रूम से पूरी स्थिति पर नजर बनाए रखी।
हर घंटे चलीं अनारक्षित ट्रेनें, टिकट बिक्री में उछाल
शनिवार शाम प्रयागराज के लिए टिकटों की बिक्री सामान्य से काफी अधिक रही। यात्रियों की मांग के अनुसार रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया।
- शाम 6:00 से 7:00 बजे तक – प्रयागराज के लिए 2,375 टिकटों की बिक्री हुई, जिसके बाद ट्रेन संख्या 0470 को शाम 7:00 बजे रवाना किया गया।
- शाम 7:00 से 8:00 बजे तक – टिकट बिक्री बढ़कर 2,950 हो गई, जिससे रेलवे ने ट्रेन संख्या 04074 को रात 8:00 बजे रवाना किया।
- रात 8:00 से 9:00 बजे तक – इस दौरान 3,429 टिकटें बिकीं, जिससे रेलवे ने ट्रेन संख्या 04080 को 8:58 बजे रवाना किया।
- रात 9:00 से 10:00 बजे तक – इस अवधि में 2,662 टिकटें बिकीं और ट्रेन संख्या 04082 को 9:58 बजे रवाना किया गया।
- रात 10:00 से 11:00 बजे तक – इस दौरान 1,689 टिकटों की बिक्री हुई और ट्रेन संख्या 04084 को 11:15 बजे रवाना किया गया।
महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए रेलवे का बड़ा फैसला
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी की योजना बनाई है। तीर्थयात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे हर संभव प्रयास कर रहा है कि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा
रेलवे का उद्देश्य तीर्थयात्रियों और आम यात्रियों को सुगम और सुविधाजनक यात्रा विकल्प उपलब्ध कराना है। टिकटों की बिक्री की निगरानी और सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि भीड़ को मैनेज किया जाए और यात्रियों को सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिले।