Bihar News: नासरीगंज घाट पर बड़ा हादसा, नाव से गिरकर युवक गंगा में समाया; परिजनों में चीख-पुकार
Bihar News: पूर्व जिला पार्षद ओम प्रकाश यादव ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर संवेदक पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और पीपा पुल को तत्काल चालू करने की मांग की।
विस्तार
नासरीगंज घाट से नाव पर सवार होकर गंगा नदी पार कर अपने घर लौट रहे एक युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई। घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है। गंगा में डूबे युवक की खोजबीन के लिए SDRF की टीम को लगाकर अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अब तक युवक का पता नहीं लग पाया है।
डूबे युवक की पहचान अकीलपुर थाना क्षेत्र के कासिमचक पंचायत के बिशुनपुर गांव निवासी 35 वर्षीय संजय कुमार, पिता लालता साव के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने बताया कि संजय नासरीगंज घाट से नाव पर सवार होकर गंगा नदी पार कर अपने गांव लौट रहे थे, तभी बीच धारा में अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नदी में गिर गए और तेज बहाव में बहते चले गए।
पढ़ें: ड्यूटी पर जा रहे व्यक्ति को गैस लोड ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत; चालक फरार
स्थानीय लोगों ने बताया कि दियारा क्षेत्र को जोड़ने वाला पीपा पुल 15 अक्तूबर के बाद ही चालू होने के प्रावधान के बावजूद, संवेदक ने अक्तूबर महीने से पुल निर्माण का कार्य शुरू कर दिया था। इसके बावजूद अब तक पुल चालू नहीं किया गया। लोगों का आरोप है कि यदि पुल समय पर चालू हो जाता, तो संजय की जान बचाई जा सकती थी।
पूर्व जिला पार्षद ओम प्रकाश यादव ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर संवेदक पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और पीपा पुल को तत्काल चालू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि दियारा के लोगों के लिए यह पुल जीवनरेखा है, लेकिन लापरवाही के कारण आज एक परिवार बर्बाद हो गया।
अकीलपुर थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि युवक नाव से गिरकर गंगा नदी में डूब गया है और SDRF टीम लगातार खोजबीन में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द शव बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।