सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   Muzaffarpur–Rohtas Administration Launches Major Crackdown on Encroachment Know Details in Hindi

Bulldozer Action: मुजफ्फरपुर-भोजपुर में प्रशासन का एक्शन, अतिक्रमण पर करारी चोट; अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर/भोजपुर Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 25 Nov 2025 04:45 PM IST
सार

Bihar News: मुजफ्फरपुर और भोजपुर में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए बुलडोजर एक्शन तेज कर दिया है। मुजफ्फरपुर के अघोरिया बाजार और बैरिया बस स्टैंड के पास अवैध कब्जे और पार्किंग को हटाया गया। वहीं रोहतास में भी सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर बनी अवैध दुकानों पर कार्रवाई की गई।

विज्ञापन
Muzaffarpur–Rohtas Administration Launches Major Crackdown on Encroachment  Know Details in Hindi
अतिक्रमण हटाता जेसीबी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए बुलडोजर अभियान तेज कर दिया है। सोमवार से शुरू हुआ यह अभियान मंगलवार को शहर के अति व्यस्त अघोरिया बाजार में चलाया गया। प्रशासनिक एक्शन से पूरे बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बता दें कि लंबे समय से शहर में जाम और अतिक्रमण की समस्या से लोग परेशान थे। इसे लेकर जिला प्रशासन ने कड़ी पहल करते हुए शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान शुरू किया है।

Trending Videos

आज अभियान के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। एसडीएम पूर्वी, डीएसपी ट्रैफिक, नगर निगम अधिकारी और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर सड़क पर जमे अतिक्रमण को हटाया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारियों में दहशत का माहौल है। इससे पूर्व अहियापुर इलाके में बैरिया बस स्टैंड के पास अवैध पार्किंग और अन्य अतिक्रमणों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की गई थी। शहर के कई हिस्सों में अवैध दुकानों और कब्जों को हटाकर सड़क खाली कराई गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: 14 साल की बच्ची से 85 साल की वृद्धा तक, किनकी मौतें हुई इस हादसे में; दिल दहला देगी घटना     

एसडीएम पूर्वी तुषार कुमार ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती से अभियान चल रहा है। नियम का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। शहर में जाम की समस्या खत्म करना और आम लोगों को राहत देना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। जिन लोगों को खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है, उनका अनुपालन अनिवार्य होगा।


भोजपुर में भी प्रशासन की सख्ती
आरा नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने मंगलवार को आरा शहर के सिंडिकेट, शीश महल चौक और सब्जी गोला इलाके में अतिक्रमण-मुक्त अभियान चलाया। अभियान शुरू होते ही बाजारों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। टीम के पहुंचते ही कई दुकानदारों ने फुटपाथ और मुख्य सड़क पर फैले सामान को हटाने की कोशिश की, जबकि कुछ स्थानों पर हल्का-फुल्का हंगामा भी देखने को मिला।


अभियान के दौरान टीम ने सड़क किनारे लगाए गए अवैध ठेले, खोखे और अतिक्रमित दुकानों के आगे बनाए गए शेड को हटाया। शीश महल चौक और सब्जी गोला जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनती थी। इसी को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की है। कुछ दुकानदारों ने अचानक हुई कार्रवाई पर आपत्ति जताई और हटाए जा रहे सामान को बचाने की कोशिश किया। 

जिससे कई जगह कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई। हालांकि पुलिस बल की तैनाती के कारण स्थिति जल्द नियंत्रित कर ली गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क किनारे अवैध कब्जा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले दिनों में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे, ताकि शहर में सुगम आवागमन सुनिश्चित किया जा सके और जाम की समस्या से लोगों को राहत मिले।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed