{"_id":"6925a96c5a175fba030b5ed8","slug":"bihar-news-notice-reached-rabri-devi-to-vacate-mlc-residence-rabri-awas-patna-bihar-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : एमएलसी आवास खाली करने को लेकर राबड़ी देवी के पास पहुंचा नोटिस, शुरू हुई राजनीति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : एमएलसी आवास खाली करने को लेकर राबड़ी देवी के पास पहुंचा नोटिस, शुरू हुई राजनीति
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Tue, 25 Nov 2025 06:34 PM IST
सार
Bihar : अब राबड़ी आवास बदल जाएगा?जी हां, जरुर बदल जाएगाक्यों कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को आज राबड़ी आवास खाली करने का नोटिस भेजा गया है। उन्हें यह आवास तीन महीने के अंदर खाली करना होगा। राजनीतिक गलियारों में अब इसकी चर्चा तेज हो गई है।
विज्ञापन
राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार में नीतीश कुमार की नई सरकार का गठन हो गया है। मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार ने दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली। विभागों के बंटवारे के साथ-साथ 26 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद का शपथ ले लिया। अब 1 दिसंबर को सभी विधायक भी शपथ ग्रहण करेंगे। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को उनका एमएलसी आवास यानी राबड़ी आवास को खाली करने का नोटिस भेजा गया है। इसको लेकर अब राजनीतिक चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है।
Trending Videos
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Election : बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बने यादव; क्या होती है जिम्मेदारी, कब तक कार्यकाल?
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या लिखा है नोटिस में
दरअसल नीतीश कुमार की नई सरकार बनते ही सरकार हरकत में आ गई है। ऐसे में भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी को नोटिस जारी किया है, जिसके तहत यह बताया गया कि नोटिस जारी होने के 3 महीने के अंदर उन्हें राबड़ी आवास खाली करना होगा। उनके लिए अब नया आवास आवंटित कर दिया गया है। राबड़ी देवी को जारी किए गए नोटिस में लिखा है कि, "नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद् के आवासन हेतु पटना केन्द्रीय पूल का आवास संख्या-39, हार्डिंग रोड, पटना कर्णांकित किया जाता है। तदनुसार पूर्वादेश को विखण्डित करते हुए श्रीमती राबड़ी देवी, माननीय नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद् को नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद् हेतु कर्णांकित आवास संख्या-39, हार्डिंग रोड, पटना आवंटित किया जाता है। प्रस्ताव में सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त है"।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar News : गृह विभाग संभालते ही सम्राट ने दी चेतावनी, कहा- अपराधी बिहार छोड़ दें वरना पुलिस सब का करेगी इलाज
जानिए क्या होगा अब राबड़ी देवी का नया पता
राबड़ी देवी का नया पता अब हार्डिंग रोड स्थित पटना केन्द्रीय पुल का आवास संख्या 39 होगा। भवन निर्माण विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बिहार विधान परिषद के आवास के लिए पटना केन्द्रीय पुल की आवास संख्या 39 हार्डिंग रोड अलॉट किया गया है। इसलिए अब राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास को खाली कर हार्डिंग रोड स्थित पटना केन्द्रीय पुल का आवास संख्या 39 में रहना होगा।।