{"_id":"6973ad65f90969ccb601bea4","slug":"bihar-news-patna-metro-train-run-between-bhootnath-and-malahi-pakadi-metro-station-soon-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Patna Metro: पटना मेट्रो के दूसरे चरण की तैयारी पूरी, अब जल्द दौड़ेगी ट्रेन ; जानिए कहां से कहां तक होगी यात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Patna Metro: पटना मेट्रो के दूसरे चरण की तैयारी पूरी, अब जल्द दौड़ेगी ट्रेन ; जानिए कहां से कहां तक होगी यात्रा
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Fri, 23 Jan 2026 10:51 PM IST
विज्ञापन
सार
Metro Station : बिहार विधान सभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में मेट्रो की शुरुआत की थी। पहले चरण में मेट्रो भूतनाथ से बैरिया तक शुरू किया गया, और अब दूसरे चरण की भी शुरुआत की जा रही है। आज इस बात की आधिकारिक घोषणा की गई है।
पटना मेट्रो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी में मेट्रो के संचालन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। पटना मेट्रो रेल परियोजना के प्रायोरिटी कॉरिडोर में शुक्रवार को एक बड़ी तकनीकी बाधा पार कर ली गई। भूतनाथ से मलाही पकड़ी मेट्रो स्टेशन के बीच विद्युत सुरक्षा निरीक्षण का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। इस उपलब्धि के बाद अब इस रूट पर ट्रायल रन की संभावनाएं और प्रबल हो गई हैं।
Trending Videos
यह खबर भी पढ़ें-Bihar: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में खास 'गंध' से होगा स्वागत, 3 हजार कर्मियों के लिए हर दिन की यह व्यवस्था
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य विद्युत निरीक्षक ने परखीं तैयारियां
भारत सरकार के मुख्य विद्युत निरीक्षक जनरल जगदीश कुमार ने पूरी टीम के साथ कॉरिडोर का सघन दौरा किया। निरीक्षण के दौरान मलाही पकड़ी स्टेशन पर एएसएस और खेमनीचक से मलाही पकड़ी के बीच बिछी ओएचई लाइन की जांच की गई। अधिकारियों ने बिजली की सप्लाई, तकनीकी सुरक्षा मानकों और आपातकालीन स्थितियों से जुड़ी तैयारियों का बारीकी से आकलन किया।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar News: सीएम के एलान को दरकिनार कर कैसे बेचने दी जमीन? डीएम से पूछा सवाल तो गुस्से में किया ऐसा
सुरक्षा मानकों पर जोर
निरीक्षण के दौरान मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की विद्युत विंग के विशेषज्ञ मौजूद रहे। जगदीश कुमार ने तकनीकी बारीकियों को समझने के साथ-साथ यह सुनिश्चित किया कि परिचालन के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और बिजली की निरंतरता में कोई चूक न हो। विभाग के अनुसार, इस रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।