{"_id":"6925a06438c15ab2f601a590","slug":"bihar-news-samrat-chaudhary-warned-criminals-leave-bihar-police-will-encounter-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : गृह विभाग संभालते ही सम्राट ने दी चेतावनी, कहा- अपराधी बिहार छोड़ दें वरना पुलिस सब का करेगी इलाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : गृह विभाग संभालते ही सम्राट ने दी चेतावनी, कहा- अपराधी बिहार छोड़ दें वरना पुलिस सब का करेगी इलाज
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Tue, 25 Nov 2025 05:56 PM IST
सार
Bihar : बिहार में भी अब UP के तर्ज पर एनकाउंटर और बुल्डोजर बाबा दिखाई पड़ेंगे। इसके संकेत आज उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दे दी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बिहार में अब अपराधियों और माफियाओं की खैर नहीं। यह बात अब हर अपराधी अच्छी तरह समझ लें।
विज्ञापन
सम्राट चौधरी पहुंचे पुलिस मुख्यालय
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार में नीतीश कुमार की नई सरकार का गठन हो गया है। मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार ने दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली। विभागों के बंटवारे के साथ-साथ 26 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद का शपथ ले लिया। इस बीच आज उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गृह विभाग संभाला। गृह विभाग संभालते ही उन्होंने पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने अपराधियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बिहार में अब अपराधियों और माफियाओं की खैर नहीं। अब हर अपराधी कान खोलकर सुन लें, बिहार में अगर वह कोई हरकत करेंगे तो बिहार पुलिस उनका समुचित इलाज कर देगी, इसलिए वैसे लोग किसी गलतफहमी में न रहें।
Trending Videos
यह खबर भी पढ़ें-बिहार कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई: सात नेता पार्टी से निकाले गए; कार्रवाई से भड़के लोग बोले- अनुशासन समिति फर्जी
विज्ञापन
विज्ञापन
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि बिहार में सुशासन है और सुशासन को बढ़ाने का काम लगातार किया जा रहा है। उस कार्य को और आगे बढ़ाने के लिए कई निर्देश दिए गए हैं, जो लॉ एंड ऑर्डर को और बेहतरीन करेगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि जो भी अपराधी हैं, चाहे वह किसी भी स्तर के माफिया हों, जमीन माफिया हों, शराब माफिया या बालू माफिया हों, उसको चिहिन्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के स्कूल और कॉलेज के पास "पिंक पेट्रोलिंग" की तैनाती की जाएगी, जो रोमियों टाइप के आवारा और छेड़खानी करने वाले बदमाशों पर नकेल कसेगी। सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि, बिहार पुलिस की प्राथमिकता है कि अपराधियों पर कार्रवाई, सुशासन, स्पीडी ट्रायल चलाना ये सभी अभियान पुलिस के द्वारा चलाया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Election : बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बने यादव; क्या होती है जिम्मेदारी, कब तक कार्यकाल?
सम्राट चौधरी ने कहा कि जेल की भी सख्ती से निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जेल में मोबाइल कैसे जाता है इस पर सख्ती से निगरानी की जाएगी। बिना डॉक्टर की सहमति के खाना अंदर नहीं जाएगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार जेल में पर्याप्त खाना मिलता है। ऐसे में अगर बाहर से खाना जाता है, तो उससे संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। साइबर क्राइम को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि साइबर क्राइम और साइबर फ्रॉड पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। सोशल मीडिया पर किसी पर भी गाली देने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। कोई भी शख्स किसी पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं कर सकता है। बिहार पुलिस अब सख्त कार्रवाई करेगी। कोई बख्शा नहीं जाएगा।