{"_id":"691c9ecc8e580867c8069c7d","slug":"bihar-news-suv-and-bike-collide-atal-path-road-accident-news-patna-bihar-police-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar : अटल पथ पर SUV और बाइक में भीषण टक्कर, आक्रोशित लोगों ने कार चालक को जमकर पीटा; गाड़ी के शीशे भी तोड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar : अटल पथ पर SUV और बाइक में भीषण टक्कर, आक्रोशित लोगों ने कार चालक को जमकर पीटा; गाड़ी के शीशे भी तोड़े
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Tue, 18 Nov 2025 09:59 PM IST
सार
Accident News : अटल पथ पर SUV और बाइक में भीषण टक्कर हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी। घटना से भड़के लोगों ने कार के शीशे भी तोड़ दिए।
विज्ञापन
घटनास्थल पर जुटी भीड़।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी पटना के अटल पथ पर मंगलवार रात एक एसयूवी कार और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार घायल हो गया। टक्कर के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गई।
Trending Videos
घटना महेश नगर के पास की है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँच गई और मामले की जांच में जुट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक तेज आवाज हुई तो आसपास के लोग आवाज सुनकर अटल पथ की ओर भागे तो देखा कि एक एसयूवी कार और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई है। देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए और घटना को देखने के बाद लोग आक्रोशित हो गए। गुस्साए लोग कार चालक की पिटाई करने लगे। इतना ही नहीं गुस्साई भीड़ ने कार के शीशे भी तोड़ दिए। घायल बाइक सवार ने कार चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। हालांकि उसने पुलिस को बताया कि उसकी जान बाल-बाल बच गई। वहीं, कार चालक का कहना है कि गलती बाइक सवार की थी, जो गलत तरीके से बाइक चला रहा था। चालक ने दावा किया कि उसे बचाने की कोशिश में कार का अगला हिस्सा बाइक के पिछले हिस्से से सट गया, जिससे बाइक सवार चोटिल हो गया। बताया जाता है कि कार में कुछ महिलाएं भी सवार थीं, जो पुलिस से छोड़ने की गुहार लगाती रहीं।
मौके पर मौजूद कुछ राहगीरों ने बताया कि कार वाले का ही ज्यादा नुकसान हुआ है। राहगीरों के अनुसार, बाइक सवार के परिजनों और स्थानीय लोगों ने कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस फिलहाल दोनों पक्षों को समझा-बुझा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।