{"_id":"691d3ca5cdb599dacb03447b","slug":"weather-today-weather-tomorrow-patna-gandhi-maidan-during-bihar-cm-oath-ceremony-after-bihar-election-result-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar CM Oath : पटना का मौसम कल कैसा रहेगा? गांधी मैदान में नीतीश कुमार सरकार का शपथ ग्रहण, पीएम मोदी भी आ रहे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar CM Oath : पटना का मौसम कल कैसा रहेगा? गांधी मैदान में नीतीश कुमार सरकार का शपथ ग्रहण, पीएम मोदी भी आ रहे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Wed, 19 Nov 2025 09:12 AM IST
सार
Weather Patna : बिहार चुनाव 2025 के परिणाम में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद ही तय हो गया था कि इस बार शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में न होकर, बड़े पैमाने पर होगा। गांधी मैदान में कल शपथ ग्रहण के दौरान पटना का मौसम कल कैसा रहेगा?
विज्ञापन
बढ़ती ठंड में गर्म कपड़ों में पुलिस लाइन रोड से गुजरतीं युवतियां। संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बारिश हो जाए या आंधी भी आ जाए तो लंबे-चौड़े गांधी मैदान पर सबसे पहले असर दिखता है। ऐसे में जब बुधवार की सुबह पटना में जगह-जगह धुंध दिखी और गांधी मैदान में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी तेज होने लगी तो लोग जानना चाह रहे हैं कि आज दिनभर, रात और कल पूरे समय का मौसम कैसा रहेगा? कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसलिए, समारोह की तैयारी के हिसाब से मौसम पूर्वानुमान भी जानने लायक है।
Trending Videos
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दो नवंबर को मौसम शुष्क बना रहेगा। बुधवार और गुरुवार को भी सुबह और शाम के समय धुंध छाए रहने की संभावना है। आज सुबह धूप निकली तो लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के साथ पछुआ हवा 25 किमी/घंटा की रफ्तार तक चल सकती है। तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की क्रमिक बढ़ोतरी का अनुमान है। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
औरंगाबाद सबसे ठंड जिला रहा
राज्य में सबसे ज्यादा 30.8 डिग्री सेल्सियस तापमान मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में दर्ज किया गया। पूरे बिहार में अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस से 30.8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ। न्यूनतम तापमान की बात करें तो औरंगाबाद सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस तापमान तक पहुंच गया। राज्य के विभिन्न हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस तापमान से 19.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच रहा। विभाग के अनुसार, रात के तापमान में भी पिछले 24 घंटों में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ।
20 नवंबर को न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्णिया में न्यूनतम दृश्यता 1000 मीटर दर्ज की गई, जिससे सुबह के समय हल्के कोहरे का असर देखने को मिला। राज्य में वर्षा की मुख्य मात्रा शून्य रही और अगले कुछ दिनों में भी बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले छह से सात दिनों तक बिहार में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। वहीं अधिकतम तापमान में अगले 3-4 दिनों में किसी बड़े उतार-चढ़ाव के आसार नहीं हैं। वहीं न्यूनतम अगले 48 घंटों में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद फिर तापमान स्थिर रहने का अनुमान है।