Bihar CM Oath: जदयू
Bihar Election Result: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की प्रचंड जीत के बाद नई सरकार के गठन की बड़ी तैयारी आज से दिखने लगी है। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सभी की नजर रहेगी। आज ही गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंचेंगे। कल पीएम मोदी के सामने वह गांधी मैदान में 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
विस्तार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए आज और कल का दिन खास है। आज, बुधवार को वह 2020 का कार्यकाल पूरा कर इस्तीफा देने जाएंगे। 19 नवंबर से उन्होंने मौजूदा विधानसभा भंग करने की सिफारिश रविवार को ही कर दी थी। आज वह मौजूदा सीएम के पद से इस्तीफा देंगे। राज्यपाल उन्हें इस्तीफे के समय से आगे कार्यवाहक मुख्यमंत्री का पद संभालने कहेंगे। इस औपचारिकता के साथ ही मुख्यमंत्री कल, 20 नवंबर को भव्य शपथ ग्रहण समारोह के लिए नई सरकार का दावा पेश करेंगे। कल 11:30 बजे के आसपास शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा। मुख्यमंत्री लगभग 12:00 बजे शपथ लेंगे। इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर में पटना पहुंचेंगे। वह रात में नीतीश कुमार के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद एनडीए के नेताओं के साथ डिनर करेंगे। इसे लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है।
भाजप-जदयू के बाद एनडीए की बैठक
आज 11:00 से 12:30 बजे के बीच में भाजपा और जदयू के विधायक दल की की अलग-अलग बैठक है। इसके बाद 3:30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में 3:30 बजे एनडीए विधायक दल की बैठक है। इसमें आज यह भी तय हो जाएगा कि नई एनडीए सरकार में कौन और कितने मंत्री होंगे? सूचना मिल रही है कि 20 नवंबर को नीतीश कुमार के साथ 23 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। इसमें भाजपा और जदयू से 10-10, लोजपा (रा.), हम, रालोमो से एक-एक मंत्री शामिल हैं। हालांकि, 36 मंत्री बनने हैं लेकिन, बाकी बाद में शपथ लेंगे। डिप्टी सीएम पद पर सम्राट चौधरी का नाम तय है। दूसरे डिप्टी सीएम के लिए विचार चल रहा है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष पद पर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार के नाम की चर्चा है।
Bihar Election Result: तीन सवालों से समझिए- नीतीश कुमार ने इस्तीफा क्यों नहीं दिया? नेता प्रतिपक्ष कौन होंगे?
पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह रहेंगे शपथ ग्रहण में
इससे पहले मंगलवार को पटना और दिल्ली में नई सरकार गठन को लेकर मैराथन बैठक चली। दिल्ली में जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह और संजय झा, गृह मंत्री अमित शाह से मिले इसके बाद वह पटना लौटे। यहां पर सीएम नीतीश कुमार और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मिले। 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है। समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और करीब 13 राज्यों के मुख्यमंत्री समेत एनडीए के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।