{"_id":"6960ab625b05b003120fe9e9","slug":"bihar-news-team-will-monitor-improvements-in-health-services-which-officers-are-on-the-nhm-program-committee-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार पर नजर रखेगी यह टीम; NHM कार्यक्रम की कमिटी में कौन-कौन अधिकारी?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार पर नजर रखेगी यह टीम; NHM कार्यक्रम की कमिटी में कौन-कौन अधिकारी?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:46 PM IST
विज्ञापन
सार
स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों का मानना है कि इस कमेटी के गठन से एनएचएम के तहत संचालित योजनाओं की मॉनिटरिंग मजबूत होगी। साथ ही निर्णय लेने की प्रक्रिया पहले से कहीं अधिक तेज और प्रभावी हो पाएगी।
सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत एक अहम पहल की गई है। राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से महत्वपूर्ण मुद्दों के त्वरित निष्पादन, जटिल समस्याओं के समाधान, कार्यों की निगरानी, आपसी समन्वय और बजटीय निर्णयों को गति देने के उद्देश्य से एक कोर कमेटी का गठन किया है। इस संबंध में गुरुवार को औपचारिक आदेश जारी किया गया। आदेश के अनुसार, इस कोर कमेटी की अध्यक्षता अपर कार्यपालक निदेशक कुमार गौरव (भा.प्र.से.) करेंगे। कमेटी को समय-समय पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन को सुनिश्चित करने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जानिए, कौन-कौन शामिल हैं इस कमेटी में
कोर कमेटी में संयुक्त सचिव राजेश कुमार, निदेशक (वित्त) बृन्दा लाल, विशेष कार्य पदाधिकारी प्रिय रंजन राजू, अपर निदेशक (वित्त) नन्द किशोर राज, वित्त प्रबंधक ओंकार कुमार, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार सिन्हा और डॉ. आकांक्षा सुमन के अलावा अविनाश कुमार पाण्डेय, मसउद आलम, मनीष रंजन सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह कोर कमेटी नीतिगत निर्णयों को तेजी से लागू करने, मैदानी स्तर पर आ रही समस्याओं के त्वरित समाधान और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएगी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कार्यक्रम के अंतर्गत महत्वपूर्ण मुद्दों, जटिल समस्याओं के त्वरित निष्पादन, कार्यों की निगरानी, आपसी समन्वय, बजटीय निर्णय तथा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा कोर कमेटी टीम का गठन किया गया है। इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी किया गया। आदेश के अनुसार, यह कोर कमेटी अपर कार्यपालक निदेशक कुमार गौरव (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में कार्य करेगी। कमेटी का दायित्व अधोहस्ताक्षरी द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुपालन को सुनिश्चित करना भी होगा।
Trending Videos
जानिए, कौन-कौन शामिल हैं इस कमेटी में
कोर कमेटी में संयुक्त सचिव राजेश कुमार, निदेशक (वित्त) बृन्दा लाल, विशेष कार्य पदाधिकारी प्रिय रंजन राजू, अपर निदेशक (वित्त) नन्द किशोर राज, वित्त प्रबंधक ओंकार कुमार, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार सिन्हा और डॉ. आकांक्षा सुमन के अलावा अविनाश कुमार पाण्डेय, मसउद आलम, मनीष रंजन सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह कोर कमेटी नीतिगत निर्णयों को तेजी से लागू करने, मैदानी स्तर पर आ रही समस्याओं के त्वरित समाधान और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bihar Weather: आज बिहार के 25 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट, अगले 24 घंटे ऐसी ही रहेगी स्थिति; जानिए मौसम का हाल
कोर कमेटी टीम का गठन किया गया हैराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कार्यक्रम के अंतर्गत महत्वपूर्ण मुद्दों, जटिल समस्याओं के त्वरित निष्पादन, कार्यों की निगरानी, आपसी समन्वय, बजटीय निर्णय तथा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा कोर कमेटी टीम का गठन किया गया है। इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी किया गया। आदेश के अनुसार, यह कोर कमेटी अपर कार्यपालक निदेशक कुमार गौरव (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में कार्य करेगी। कमेटी का दायित्व अधोहस्ताक्षरी द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुपालन को सुनिश्चित करना भी होगा।