Bihar News: पटना में तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला, मौत के विरोध में बिहटा-आरा हाईवे पर लोगों ने किया बवाल
Patna Accident News: सड़क हादसे से आक्रोशित लोगों ने पुलिस से आरोपी ट्रक चालक पर कार्रवाई की मांग की। कहना है कि वरीय पुलिस अधिकारी इस मामले को गंभीरता से ले और वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण और यातायात व्यवस्था सुधारने की दिशा में उचित कदम उठाए।

विस्तार
पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर है। पहली घटना में अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार दूध डेयरी कर्मी को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना में एक हाईवा और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। बिहटा-आरा मुख्य मार्ग पर रामनगर गांव के पास पूर्णिया जिले के मोहन कुमार (20) साइकिल से ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों ने आरा-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया
मृतक युवक बिहटा के रामनगर में अपनी बहन के घर रहकर एक स्थानीय डेयरी में काम करता था। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, दानापुर भेज दिया। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने आरा-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। जाम के कारण सैकड़ों वाहन फंसे रहे। सूचना मिलते ही बिहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम समाप्त करवाया।
Bihar News: विकास मित्रों का 10 लाख बीमा कराएगी नीतीश सरकार, कॉरपोरेट पैकेज का मिलेगा लाभ
बिहटा-बिक्रम रोड हाईवा और ट्रक के बीच भिड़ंत
वहीं बिहटा-बिक्रम रोड स्थित रेल ओवरब्रिज के दक्षिणी छोर पर, बालू लदे हाईवा और एक खाली ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दोनों गाड़ियों के चालकों को गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज जारी है। एएसआई मनोज कुमार ने बताया कि हादसों की जांच की जा रही है। अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।