{"_id":"661ce08eadc13917e408b2ef","slug":"bihar-only-son-who-went-to-take-bath-in-son-river-with-friends-in-arrah-died-due-to-drowning-2024-04-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने गए इकलौते बेटे की डूबने से मौत, परिजनों में कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने गए इकलौते बेटे की डूबने से मौत, परिजनों में कोहराम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोजपुर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Mon, 15 Apr 2024 01:39 PM IST
सार
Arrah News: आरा में दोस्तों के साथ सोन नदी में छात्र की डूबने से मौत हो गई। मृत छात्र अपनी बहन के ससुराल गया हुआ था और वह अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। वहीं, बेटे की मौत की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।
विज्ञापन
मृतक छात्र के परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र अंतर्गत अबगिल्ला गांव स्थित सोन नदी में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। छात्र अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था, जहां वह इस घटना का शिकार हो गया। मृत छात्र की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के काजी टोला मोहल्ला निवासी मोहम्मद वकील कुरैशी के याकूब कुरैशी उर्फ मुन्ना (22) के रूप में हुई है। याकूब कुरैशी दसवीं कक्षा में पढ़ाई करता था।
Trending Videos
मृत छात्र के पिता मोहम्मद वकील कुरैशी ने बताया कि तीन माह पूर्व वह सहार थाना क्षेत्र के अबगिल्ला गांव में अपनी बहन तबस्सुम परवीन के ससुराल घूमने गया था। जहां पर उसकी बहन ने उसे घर पर ही रोक लिया था। रविवार की शाम वह गांव के कुछ लड़कों के साथ अबगिल्ला गांव स्थित सोन नदी के किनारे गया था। जहां वह सोन नदी में नहाने लगा। इस दौरान उसे पानी की गहराई का पता नहीं चल पाया और वह डूब गया। इसके बाद उनकी बेटी द्वारा इसकी सूचना उन्हें दी गई। सूचना मिलने के बाद परिजन अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद ग्रामीणों के प्रयास के बाद याकूब के शव को सोन नदी से बाहर निकाला गया। फिर परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जा रहा है कि मृत छात्र अपनी दो बहन और एक भाई में दूसरे स्थान पर था। वह अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था।