Bihar: तीन बीघा जमीन के लिए हुई अशरफी लाल की हत्या, मॉब लिचिंग में मारे गए दोनों शूटरों की अब तक पहचान नहीं
Patna Police: अशरफी लाल की हत्या के बाद भाग रहे दोनों शूटरों को भीड़ ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस इनकी पहचान में जुटी है लेकिन अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पटना पुलिस का कहना है कि सुपारी देने वाले का पता लगाया जा रहा है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
विस्तार
पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र के भोगीपुर में सोमवार की शाम जमीन विवाद को लेकर हुए ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। घटना के 12 घंटे बाद भी मॉब लिंचिंग में मारे गए दोनों शूटरों की पहचान नहीं हो सकी है। अपराधियों से मिले साक्ष्यों से पता चलता है कि कांटेक्ट किलर वारदात को अंजाम देने के बाद कपड़े बदलकर फरार होने की फिराक में थे। इसे ईश्वरीय संयोग कहें या अपराधियों का दुर्भाग्य कि किसी कारणवश वे वहां से भागने में असफल रहे और ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए। इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
जमीन को लेकर चल रहा था वर्षों से विवाद
बताया जाता है कि अशरफी लाल सिंह के दो बेटे देवेंद्र लाल सिंह और रविंद्र लाल सिंह हैं। उनके तीन भाइयों में अशरफी लाल सबसे बड़े थे। दूसरे नंबर पर जवाहर सिंह और तीसरे भाई नसीब लाल हैं। परिवार का व्यवसाय कम्युनिटी हॉल तथा चार बसों के संचालन से चलता है। इसके अलावा इनके पास पुश्तैनी जमीन काफी मात्रा में है, जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जाती है। जानकारी के अनुसार रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर रोड स्थित मंदिर के पास उनकी लगभग 3 बीघा जमीन है, जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये बताई जाती है। इस जमीन को लेकर परिवार में वर्षों से विवाद चल रहा था। लगभग तीन महीने पूर्व न्यायालय से जमीन का फैसला आने के बाद उन्होंने उसकी चाहरदीवारी कराई थी, जिससे विवाद और बढ़ गया।
Bihar: पटना में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, व्यवसायी की हत्या कर भाग रहे दो अपराधियों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला
ग्रामीणों ने दोनों शूटरों को पीट-पीटकर मार डाला
सोमवार की शाम अशरफी लाल अपने घर के पास रोज की तरह बैठे थे। तभी एक मोटरसाइकिल पर दो अपराधी हेलमेट पहनकर पहुंचे और बिना देर किए उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अपराधी भागने लगे, लेकिन मोटरसाइकिल एक नाले के पास गड्ढे में फंस गई, जिससे दोनों गिर पड़े। इसके बाद वे पैदल भागने लगे। गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण उग्र हो गए और अपराधियों का पीछा किया। कुछ दूर पर ही ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और लाठी, डंडा, भाला, ईंट-पत्थरों से तब तक पीटा जब तक उनकी मौके पर ही मौत नहीं हो गई। एक शूटर के शर्ट के अंदर मिली दूसरी शर्ट से यह स्पष्ट होता है कि वह वारदात के बाद कपड़े बदलकर फरार होने वाले थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस ने घटनास्थल से हथियार तथा आधा दर्जन से ज्यादा खोखे बरामद किए हैं।
पुलिस इन सवालों का जवाब तलाश रही है....
-
हत्या की सुपारी किसने दी और कितनी राशि दी गई?
-
वारदात में शामिल अपराधी कौन थे और कहाँ के रहने वाले थे?
-
घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मॉब लिंचिंग में शामिल लोगों की भी पहचान की जा रही है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.