Bihar News: सेवानिवृत्त कर्मी के बंद घर से लाखों की चोरी, गहने-नकदी लेकर फरार हुए चोर; कुंडी तोड़कर घुसे थे
Patna News: बाढ़ थाना क्षेत्र के ललितपुर गांव में एफसीआई के सेवानिवृत्त कर्मी के बंद घर से चोरों ने लाखों की चोरी कर ली। सोने-चांदी के गहने, बर्तन और नगदी लेकर चोर फरार हो गए, पुलिस जांच में जुटी है।
विस्तार
पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अगवानपुर पंचायत के ललितपुर गांव में एफसीआई के एक सेवानिवृत्त कर्मी के बंद पड़े घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की चोरी कर ली। चोर सोने-चांदी के गहने, बर्तन, नए कपड़े और नगदी लेकर फरार हो गए।
पीड़ित परिवार के अनुसार, उनका पूरा परिवार मुगलसराय में रहता है और कभी-कभार ही गांव आता है। सोमवार सुबह करीब पांच बजे परिवार ललितपुर स्थित अपने घर पहुंचा, जहां बाहर से ताला लगा हुआ था, लेकिन अंदर कमरे का दरवाजा खुला मिला। जांच करने पर पता चला कि दरवाजे की कुंडी तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है।
20 दिन पहले घर बंद कर गए थे
परिजन निरंजन ने बताया कि वे लगभग 20 दिन पहले घर बंद कर गए थे। सोमवार सुबह घर पहुंचने पर चोरी का पता चला। चोरों ने करीब ढाई लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी की है। मौके से एक मोफलर भी बरामद हुआ है, जो चोर का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Bihar News: एक परिवार की सामूहिक आत्महत्या से इलाके में सनसनी, यहां फंदे से लटके मिले पिता और तीन पुत्रियां
हजारों की नकदी चोरी
वहीं सुंदरी देवी ने बताया कि घर से कांसा और पीतल के बर्तन, पांच चांदी के बर्तन, सोने-चांदी के गहने, कपड़े और करीब 15 से 20 हजार रुपये नकद चोरी हुए हैं। घटना की सूचना परिजनों ने डायल 112 पर दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और चोरों की तलाश की जा रही है।