Bihar News : पटना में अब नाबालिग लड़की को जिंदा जलाया; छेड़खानी का विरोध करने पर युवक की हिमाकत
Bihar Police : पुलिस का इकबाल कायम होने की उम्मीद नहीं दिख रही। इस बार छेड़खानी के विरोध में 20 साल के युवक ने नाबालिग लड़की को जिंदा जला दिया। पांच दिन मौत से लड़ती हुई अब वह दुनिया से विदा हो चुकी है। घटना पटना में हुई।
विस्तार
पटना हॉस्टल केस का अब तक खुलासा है। इस बीच पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग छात्रा के साथ दिल दहला देने वाला वारदात हो गया। छात्र को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया गया। गंभीर रूप से झुलसी छात्रा की इलाज के दौरान शुक्रवार की अहले सुबह मौत हो गई। मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने विशेष टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया है।
बातचीत करने का दबाव बनाता था युवक
गोपालपुर थाना में पीड़िता की मां द्वारा दिए गए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि गांव का 22 साल का आदित्य कुमार मेरी बेटी को परेशान करता था। उस पर बातचीत करने का दबाव बनाता था। जब वह नहीं मानी तो उसे जिंदा जला दिया। घटना के बाद परिजन आननफानन में छात्रा को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर कांड दर्ज कर लिया है।
आरोपी की गिरफ्तारी के छापेमारी कर रही पुलिस
सदर सीडीपीओ-2 रंजन कुमार ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। वहीं गोपालपुर थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि नाबालिग छात्रा पहले बैरिया में अपने ननिहाल में रहती थी, बाद में परिवार के साथ पास के एक किराए के मकान में रहने लगी थी। घटना 17 जनवरी की बताई जा रही है, जब बीच सड़क पर आरोपी युवक ने छात्रा के शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
कई दिनों से युवक को परेशान करता था युवक
पुलिस के अनुसार, मृत छात्रा की उम्र करीब 17 वर्ष है, जबकि आरोपी युवक की उम्र लगभग 22 वर्ष बताई जा रही है। परिजनों का आरोप है कि युवक लंबे समय से छात्रा को परेशान करता था। विरोध करने पर उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है।