Bihar Crime: लापता युवक का शव नदी से बरामद, परिवार में मचा कोहराम
नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार से लापता युवक श्रवण कुमार का शव शुक्रवार सुबह पंचाने नदी से बरामद हुआ। परिजन आशंका जता रहे हैं कि वह शौच के दौरान गहरे पानी में चला गया और डूबने से मौत हो गई।

विस्तार
नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक स्थित पंचाने नदी से शुक्रवार सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान शेखोपुर गांव निवासी धन्नु यादव के 25 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार के रूप में की गई है। श्रवण गुरुवार सुबह काम के सिलसिले में घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा।

ग्रामीणों के अनुसार, परिजनों ने देर शाम तक काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत थाना में दर्ज कराई थी। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों को नदी में शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव की पहचान श्रवण कुमार के रूप में की।
पढ़ें: मुख्य सचिव ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
परिजन आशंका जता रहे हैं कि शौच के दौरान पानी में जाने पर वह गहरे हिस्से में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। श्रवण जेसीबी ऑपरेटर का काम करता था। हादसे की सूचना के बाद परिवार में मातम छा गया है। शादीशुदा श्रवण दो बच्चों का पिता था। दीपनगर थाना अध्यक्ष राजमणि ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।