Bihar News: कैमूर में सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत, मचा कोहराम
कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। अनियंत्रित वाहन की टक्कर से हुई इस दुर्घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया

विस्तार
कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के दशौती के समीप गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित वाहन ने दो बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मोहनिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे की खबर सुनते ही मृतकों के परिजनों में चीख-पुकार मच गई और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया।

मृतकों की पहचान भभुआ विधानसभा क्षेत्र के दरौली गांव निवासी 40 वर्षीय विजय मुसहर, पिता श्यामलाल मुसहर के पुत्र और रोहतास जिले के बड्डी थाना क्षेत्र के वीरेंद्र मुसहर के रूप में हुई है।
पढ़ें: मुख्य सचिव ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
मौके पर पहुंचे भभुआ जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। उन्होंने सरकार से मांग की कि मृतकों के परिजनों को तुरंत मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जाए। मोहनिया थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।