Bihar News: राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
सासाराम के शिवसागर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में नरेश पासवान की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार श्रीभगवान पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

विस्तार
रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार नरेश पासवान (केनारकला गांव, चेनारी थाना) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति श्रीभगवान पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया।

पढ़ें: मुख्य सचिव ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
घटना के समय नरेश पासवान अपने गांव की ओर सड़क पार कर रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोग जुट गए। परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायल श्री भगवान पासवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम पहुंचाया गया। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
सूचना पाते ही शिवसागर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा है और आसपास का माहौल गमगीन बना हुआ है।