{"_id":"68cd204c3475e9db5b087c97","slug":"bihar-election-cm-nitish-kumar-inaugurated-the-new-sdrf-headquarters-building-in-patna-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election: पटना में 300 करोड़ की लागत से बना SDRF का नया मुख्यालय भवन, मुख्यमंत्री नीतीश ने किया शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election: पटना में 300 करोड़ की लागत से बना SDRF का नया मुख्यालय भवन, मुख्यमंत्री नीतीश ने किया शुभारंभ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Fri, 19 Sep 2025 02:50 PM IST
विज्ञापन
सार
पटना के बिहटा में एसडीआरएफ का नया मुख्यालय भवन बनकर तैयार हो गया है। सीएम नीतीश कुमार ने आज इसका शुभारंभ कर दिया। दो साल पहले सीएम ने ही इसका शिलान्यास भी किया था।

सीएम नीतीश कुमार ने किया एसडीआरएफ भवन का शुभारंभ।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पटना जिले के बिहटा में 300 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के नए मुख्यालय भवन का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल समेत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। उद्घाटन समारोह के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए भवन का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

बेहतर प्रशिक्षण, आवास और अन्य सुविधाएं मिलेंगी
बताया गया कि इस अत्याधुनिक मुख्यालय भवन में SDRF जवानों के लिए आवासीय सुविधाएं, प्रशिक्षण केंद्र और अनेक आधुनिक संसाधनों की व्यवस्था की गई है। परिसर को पूरी तरह आधुनिक आवश्यकताओं के अनुरूप डिजाइन किया गया है। इस मौके पर SDRF के कमांडेंट राजेश कुमार ने कहा कि "मुख्यालय भवन की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी। विशेष रूप से हमारे जवानों को प्रशिक्षण के लिए अन्य राज्यों में जाना पड़ता था और रहने की भी समुचित व्यवस्था नहीं थी। लेकिन अब इस नए भवन से जवानों और अधिकारियों को बेहतर प्रशिक्षण, आवास और अन्य सुविधाएं मिलेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पटना में झमाझम बारिश, इन जिलो में यलो अलर्ट; जानिए, 24 सितंबर तक कहां कैसा रहेगा मौसम
यह भवन परिसर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश है
उन्होंने बताया कि विशेष रूप से डीप डाइविंग (गहरे पानी में खोज एवं बचाव) से जुड़ी ट्रेनिंग के लिए यह भवन परिसर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। गौरतलब है कि लगभग दो वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही इस भवन का शिलान्यास किया था। करीब 290 करोड़ रुपये की लागत से इस भवन का निर्माण पूरा किया गया है, जो अब पूरी तरह तैयार है और राज्य में आपदा प्रबंधन की क्षमता को एक नई दिशा देगा।