सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   BPSC 71st Exam: BPSC 71st PT exam in 37 districts today, Bihar Exam, Bihar News, Admit Card, Exam Center

BPSC 71st Exam: आज 37 जिलों में बीपीएससी 71वीं की PT परीक्षा, गड़बड़ी रोकने के लिए खास इंतजाम; पढ़ें पूरी खबर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Sat, 13 Sep 2025 08:19 AM IST
विज्ञापन
सार

BPSC 71st Prelims 2025: बीपीएससी 71वीं पीटी का परीक्षा केंद्र गया में नहीं बनाया गया है। बाकी 37 जिलों में बने परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। हर केंद्र पर सीसीटीवी, जैमर और पुलिस बल तैनात रहेंगे।
 

BPSC 71st Exam: BPSC 71st PT exam in 37 districts today, Bihar Exam, Bihar News, Admit Card, Exam Center
सीवान में परीक्षा देने पहुंची बीपीएससी अभ्यर्थी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार लोक सेवा आयोग आज 71वीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा ले रहा है। यह परीक्षा 37 जिलों के 912 केंद्रों पर 12 बजे से दो बजे तक ली जाएगी। इस पर करीब चार लाख 70 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देने जा हैं। वहीं पटना में 70 केंद्रों पर 50244 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 1298 पदों पर हो रही परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए बीपीएससी ने खास इंतजाम किए हैं। सभी सेंटरों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। साथ ही बीपीएससी के अधिकारी कंट्रोल रूम से निगरानी कर रहे।

loader
Trending Videos


ई-एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति साथ रखनी होगी
आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वह आज सुबह 11 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य होगा। उसके बाद किसी भी उम्मीदवार को अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ मान्य फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि) लेकर आना जरूरी है। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर ई-एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति साथ रखनी होगी। डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड इस तरह प्रिंट होना चाहिए कि रोल नंबर और बारकोड स्पष्ट रूप से दिखाई दें। आयोग ने स्पष्ट किया है कि 11 सितंबर 2025 से उम्मीदवार अपने डैशबोर्ड पर जाकर परीक्षा केंद्र का नाम और कोड देख सकते हैं। पहले जारी किए गए ई-एडमिट कार्ड में केवल परीक्षा शहर का नाम दिया गया था, लेकिन अब उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र का पूरा विवरण उपलब्ध करा दिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

Bihar Election: तेजस्वी के विधानसभा के बाढ़ पीड़ित अचानक पहुंच गए तेज प्रताप यादव के आवास पर, फिर हुआ ऐसा

हर सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बिहार लोक सेवा आयोग ने कहा कि प्रश्न पत्र तीन अलग-अलग सेट में आएंगे और हर सेट की चार-चार श्रेणियां होंगी। सभी केंद्रों पर प्रश्न पत्रों के पैकेट अभ्यर्थियों के सामने वीडियोग्राफी करते हुए खोले जाएंगे। साथ ही, नकल रोकने के लिए हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल जैमर और बायोमैट्रिक सत्यापन की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिहाज से प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। कदाचार करते हुए पाए जाने पर संबंधित अभ्यर्थी को न केवल इस परीक्षा से वंचित किया जाएगा, बल्कि आयोग की आगामी पांच वर्षों की सभी परीक्षाओं में सम्मिलित होने से भी प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

BPSC 71st Exam: BPSC 71st PT exam in 37 districts today, Bihar Exam, Bihar News, Admit Card, Exam Center
परीक्षा केंद्र पर पहुंचे अभ्यर्थी। - फोटो : अमर उजाला

सीवान में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए 
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा शुक्रवार को सीवान जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की गई जिले में कुल 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां 14,916 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी निष्पक्ष और कदाचारमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए थे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जैमर और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, साथ ही पूरी परीक्षा प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई अभ्यर्थियों को प्रवेश से पहले तीन स्तरों की जांच से गुजरना पड़ा। इसमें बायोमेट्रिक सत्यापन, एडमिट कार्ड की जांच और व्यक्तिगत तलाशी शामिल थी। 

BPSC 71st Exam: BPSC 71st PT exam in 37 districts today, Bihar Exam, Bihar News, Admit Card, Exam Center
मुजफ्फरपुर में परीक्षा केंद्र पर पहुंचे अभ्यर्थी। - फोटो : अमर उजाला

मुजफ्फरपुर में 32 केंद्रों पर परीक्षा
मुजफ्फरपुर जिले के कुल 32 परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा का आयोजन दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक किया जाएगा। इस परीक्षा को पूर्णतः कदाचारमुक्त, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं एसएसपी सुशील कुमार ने संयुक्त ब्रीफिंग करके स्पष्ट निर्देश दिए हैं। आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करना अनिवार्य है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed