Bihar: डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती पर किया गया नमन, सीएम नीतीश कुमार व राज्यपाल समेत कई लोग रहे मौजूद
Bihar: बिहार विभूति स्वर्गीय डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती, बिहार गीत और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई, जिससे वातावरण भावविभोर हो उठा।

विस्तार
बिहार विभूति स्वर्गीय डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती के अवसर पर मंगलवार को राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार विधानमंडल परिसर स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

पढ़ें: पंचेश्वरनाथ महादेव मंदिर में तोड़फोड़, पुजारी पर हमला; आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया
इस मौके पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, विधान पार्षद संजय सिंह, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भी डॉ. सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती, बिहार गीत और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई, जिससे वातावरण भावविभोर हो उठा।