{"_id":"6629e2bd7d1526fcc80a4258","slug":"heat-wave-in-most-districts-of-the-state-for-the-next-five-days-2024-04-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Weather News: आगामी पांच दिनों तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में हीट वेव, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather News: आगामी पांच दिनों तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में हीट वेव, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Thu, 25 Apr 2024 10:27 AM IST
विज्ञापन
सार
Weather News: बिहार में इन दिनों मौसम ने गर्मी का कहर बरपा रखा है। बिहार के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 40 के आसपास पहुंच चुका है। मौसम की तेज तपिश से आम लोगों के साथ-साथ पशु पक्षियों के भी जीवन पर इसका गहरा प्रभाव पड़ रहा है।
गर्मी और लू से लोगों का जीना मुहाल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मौसम विभाग ने आगामी 29 अप्रैल तक बिहार के अधिकांश जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। मौसम को देखते हुए विद्यालय ने भी अपने टाइम टेबल में बदलाव किया है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी करते हुए लोगों को इस मौसम में काफी सावधानी बरतने का निर्देश जारी किया है।
Trending Videos
मौसम विभाग का यह मानना है कि आगामी 25 मई से 29 मई तक दक्षिणी भागों के अधिकांश स्थानों पर लू (हीट वेव) उत्तरी भागों के एक या दो स्थानों पर उष्ण लहर की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्व जिलों के कुछ स्थानों पर लू की संभावना बताई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये जिले है शामिल
इनमें सहरसा, सुपौल, गोपालगंज, सिवान, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया जिलों के एक या दो स्थानों पर लू की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग ने बिहार के एक दो जिले को छोड़कर अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड की है। इन जिलों में पूर्णिया 40 डिग्री, मोतिहारी 40.2, सुपौल 40.6, दरभंगा 40 डिग्री, बेगूसराय 40 डिग्री, भगवानपुर 40.1, मधेपुरा 40.1, फारबिसगंज 40.2 ,मोतिहारी 40.2, सहरसा 40.3 ,डेहरी 40.4 ,सुपौल 40.6, भागलपुर 40.6, पटना 40.7, वाल्मीकि नगर 40.7, गया 40.8, जीरादेई 41.0, जमुई 41.0,भोजपुरी 41.2, नवादा 41.3, खगड़िया 41.4, छपरा 41.5 ,औरंगाबाद 41.5, बांका 42.0, गोपालगंज 42.0, शेखपुरा 42.8 जो सबसे गर्म जिला के रूप में रिकॉर्ड किया गया है। मुजफ्फरपुर 39.0, पूसा 39.4, मधुबनी 39. 9, कटिहार 39.6, अररिया 38.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज की गई है।