Ishan Kishan : ईशान किशन के पिता ने दो दिन पहले क्या कहा, जो आज सच हुआ; बोले- इस बार बड़ा धमाल
Bihar News: टीम इंडिया में वापसी के बाद प्रणय कुमार पांडे ने कहा कि बचपन से ही ईशान का रुझान क्रिकेट की ओर रहा है। परिवार ने हमेशा उसे सकारात्मक माहौल और मानसिक मजबूती दी, ताकि वह हर चुनौती का सामना कर सके।
विस्तार
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह बड़े मंच के खिलाड़ी हैं। टूर्नामेंट में जड़ा गया उनका शानदार शतक टीम इंडिया में वापसी का आधार बना है। ईशान के चयन से पूरे झारखंड में खुशी की लहर दौड़ गई है। अहम मुकाबले में ईशान किशन ने दबाव के हालात में टीम की जिम्मेदारी संभाली और आक्रामक व संतुलित बल्लेबाजी का बेहतरीन नमूना पेश किया। उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों पर हावी रहते हुए शतक जमाया, जिसने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। लंबे समय बाद भारतीय टीम में उनकी वापसी को उनके शानदार फॉर्म का नतीजा माना जा रहा है। हालांकि दो दिन पहले ही ईशान किशन के पिता ने 'अमर उजाला' से बातचीत में कहा था कि अब चयनकर्ता भी उन पर गंभीरता से ध्यान देंगे। ईशान के पिता की बात आज सच साबित हुई। आज फिर उन्होंने 'अमर उजाला' से बातचीत में बड़ा दावा किया। कहा कि इस बार ईशान बड़ा धमाल करेगा।
Ishan Kishan IPL : ईशान किशन के शतक के बाद पिता ने किससे जताई उम्मीद? बोले- अब शायद नजर-ए-इनायत...
विश्वास था कि ईशान की मेहनत रंग लाएगी
ईशान की इस उपलब्धि पर उनके पिता प्रणय कुमार पांडे ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि ईशान ने कठिन समय में भी खुद पर भरोसा बनाए रखा और लगातार मेहनत करता रहा। परिवार को पूरा विश्वास था कि उसकी मेहनत जरूर रंग लाएगी। यह सफलता सिर्फ परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार और झारखंड के लिए गर्व की बात है।
T20 WC India Squad: टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम घोषित, गिल-जितेश बाहर; ईशान और रिंकू की वापसी
आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज का मजबूत विकल्प मिलेगा
प्रणय कुमार पांडे ने कहा कि टीम इंडिया में ईशान की वापसी से सीमित ओवरों के प्रारूप में एक आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज का मजबूत विकल्प मिलेगा। उनकी तेज रन बनाने की क्षमता, फिटनेस और बड़े शॉट खेलने की काबिलियत टीम के लिए अहम साबित हो सकती है। वह इस बार शानदार प्रदर्शन करेगा। वहीं उनके दोस्तों ने उन्हें टीम इंडिया में वापसी पर बधाई देते हुए कहा कि युवा खिलाड़ियों के लिए ईशान किशन की यह सफलता प्रेरणा है कि कड़ी मेहनत, धैर्य और आत्मविश्वास के बल पर किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।