{"_id":"696351760813ca1bdf0c1753","slug":"khelo-india-beach-games-2026-bihar-sepak-takraw-men-champions-women-third-place-diu-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: दीव में गूंजा बिहार का नाम, सेपक टाकरा में पुरुष चैंपियन, महिला टीम टॉप-3 में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: दीव में गूंजा बिहार का नाम, सेपक टाकरा में पुरुष चैंपियन, महिला टीम टॉप-3 में
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sun, 11 Jan 2026 01:00 PM IST
विज्ञापन
सार
दीव में आयोजित खेलो इंडिया बीच गेम्स 2026 में बिहार की सेपक टाकरा टीमों ने दमदार खेल दिखाते हुए राज्य को बड़ी उपलब्धि दिलाई। पुरुष टीम ने विभिन्न स्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर कुल खिताब अपने नाम किया, जबकि महिला टीम ने पदक जीतकर शीर्ष तीन में जगह बनाई।
सेपक टाकरा में बिहार का डबल धमाका
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
5 से 10 जनवरी तक दीव में आयोजित द्वितीय खेलो इंडिया बीच गेम्स 2026 में बिहार की सेपक टाकरा टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में बिहार की पुरुष सेपक टाकरा टीम ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया, जबकि महिला टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल तीसरा स्थान हासिल किया।
इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्रण शंकरण ने बताया कि बिहार की पुरुष सेपक टाकरा टीम ने क्वाड इवेंट में स्वर्ण पदक और टीम इवेंट में रजत पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियंस का खिताब हासिल किया। वहीं, बिहार की महिला सेपक टाकरा टीम ने टीम इवेंट में रजत पदक जीतते हुए ओवरऑल तीसरा स्थान प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें- भारत-नेपाल सीमा पर घुसपैठ नाकाम: रक्सौल बॉर्डर से श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार, यह सामान मिला; सुरक्षा एजेंसी...
रविंद्रण शंकरण ने कहा कि यह सफलता बिहार के लिए गर्व और खुशी का विषय है। इस उपलब्धि से न केवल सेपक टाकरा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि राज्य के अन्य खिलाड़ियों को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरणा मिलेगी। द्वितीय खेलो इंडिया बीच गेम्स 2026 में कुल आठ खेलों को शामिल किया गया था, जिनमें दो प्रदर्शनी खेल भी रहे। प्रदर्शनी खेलों में बीच मलखंभ और टग ऑफ वार शामिल थे, जबकि प्रतियोगिता खेलों में बीच फुटबॉल, बीच वॉलीबॉल, बीच कबड्डी, बीच सेपक टाकरा, बीच पेंचक सिलाट और ओपन वाटर स्विमिंग शामिल रहे।
Trending Videos
इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्रण शंकरण ने बताया कि बिहार की पुरुष सेपक टाकरा टीम ने क्वाड इवेंट में स्वर्ण पदक और टीम इवेंट में रजत पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियंस का खिताब हासिल किया। वहीं, बिहार की महिला सेपक टाकरा टीम ने टीम इवेंट में रजत पदक जीतते हुए ओवरऑल तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- भारत-नेपाल सीमा पर घुसपैठ नाकाम: रक्सौल बॉर्डर से श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार, यह सामान मिला; सुरक्षा एजेंसी...
रविंद्रण शंकरण ने कहा कि यह सफलता बिहार के लिए गर्व और खुशी का विषय है। इस उपलब्धि से न केवल सेपक टाकरा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि राज्य के अन्य खिलाड़ियों को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरणा मिलेगी। द्वितीय खेलो इंडिया बीच गेम्स 2026 में कुल आठ खेलों को शामिल किया गया था, जिनमें दो प्रदर्शनी खेल भी रहे। प्रदर्शनी खेलों में बीच मलखंभ और टग ऑफ वार शामिल थे, जबकि प्रतियोगिता खेलों में बीच फुटबॉल, बीच वॉलीबॉल, बीच कबड्डी, बीच सेपक टाकरा, बीच पेंचक सिलाट और ओपन वाटर स्विमिंग शामिल रहे।