Bihar: स्वास्थ्य विभाग में चार महीने के अंदर 32 हजार पदों पर होगी बहाली, मंत्री मंगल पांडेय ने किया बड़ा एलान
Health Department: सीवान विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतने के बाद वरिष्ठ नेता मंगल पांडेय ने चौथी बार स्वास्थ्य विभाग की कमान संभाल ली है। उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता विभाग ने रक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द भरना है।
विस्तार
यह खबर भी पढ़ें-Bihar News : बिहार में अब चीनी की मिठास बढ़ेगी; मिलों पर नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, छह प्रस्ताव पास
रिक्तियों पर फोकस, बड़े पैमाने पर भर्ती की तैयारी
मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में सबसे बड़ी चुनौती रिक्त पदों को भरना है। पिछले कार्यकाल में बड़ी संख्या में नियुक्तियाँ हुई थीं और कई प्रक्रियाएँ आगे बढ़ी थीं। अब एक बार फिर विभाग भर्ती प्रक्रिया को तेज गति से पूरा करने में जुटा है। मंत्री ने बताया कि 26 हजार पदों की नियुक्ति अंतिम चरण में है, जिससे गांवों और प्राथमिक अस्पतालों में मानवबल की भारी कमी दूर होगी। इसके अलावा एनएचएम के तहत 6700 से अधिक बहाली तथा सीएचओ की नियुक्ति से 4 महीनों के भीतर पूरी हो जाएगी। कुल मिलाकर 32700 पदों पर बहाली आने वाले समय में पूरी होगी। आने वाले चार महीने के अंदर इन भर्तियों को पूर्ण करने का लक्ष्य है...
यह खबर भी पढ़ें-बिहार कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई: सात नेता पार्टी से निकाले गए; कार्रवाई से भड़के लोग बोले- अनुशासन समिति फर्जी
इन भर्तियों पर काम चल रहा है...
- सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के 663 पदों पर नियुक्ति दिसंबर तक
- दंत चिकित्सा पदाधिकारी के 808 पदों पर नियुक्ति दिसंबर तक
- एएनएम के 8938 पदों की अधियाचना BTSC को भेजी गई
- स्टाफ नर्स (GNM)-11389 पद, परीक्षा पूरी, BTSC अनुशंसा के बाद पदस्थापन
- ट्यूटर (नर्सिंग)- 498 पद, परीक्षा पूरी
- आयुष क्षेत्र में 121 चिकित्सक-शिक्षक, विज्ञापन जारी
- सहायक प्राध्यापक - 1711 पद, विज्ञापन जारी
- सीनियर रेजिडेंट/ट्यूटर -1047 पद, विज्ञापन जारी
- सह-प्राध्यापक (संविदा) - 655 पद
- प्राध्यापक (संविदा) - 269 पद, नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी
- तकनीकी पदों के 12,627 पदों पर परीक्षा पूरी
- फार्मासिस्ट- 2473
- परिधापक-3326
- लैब टेक्नीशियन- 2969
- एक्स-रे टेक्नीशियन- 1232
- ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट- 1683
- ईसीजी टेक्नीशियन- 242
- दंत कर्मी- 702
देश का पहला 400 बेड वाला हड्डी अस्पताल तीन माह के अंदर तैयार होगा
मंगल पांडेय ने बताया कि भोजपुर, वैशाली और सिवान में तीन नए मेडिकल कॉलेज जल्द ही तैयार हो जाएंगे।
पटना में लोक नायक जयप्रकाश नारायण हड्डी अस्पताल परिसर में 400 बेड का सुपर स्पेशियलिटी ऑर्थो हॉस्पिटल अगले तीन महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा। यह देश का पहला 400-बेड वाला समर्पित हड्डी अस्पताल होगा। मंत्री ने कहा कि साल 2025 में 925 योजनाओं का शिलान्यास किया गया था। इनमें से 610 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अगले तीन महीनों में जनता को समर्पित कर दिए जाएंगे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.