Bihar News: भभुआ-मोहनिया रोड पर बड़ा हादसा, अनियंत्रित सीएनजी ऑटो पेड़ से टकराई 7 घायल; तीन की हालत गंभीर
Kaimur Road Accident: भभुआ-मोहनिया सड़क मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ है। एक अनियंत्रित ऑटो पेड़ से टकरा गया। इस दौरान सात लोग घायल हुए हैं। वहीं, तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
विस्तार
कैमूर जिले के भभुआ–मोहनिया मार्ग पर मंगलवार को गंभीर सड़क हादसा हुआ। मरीचाव गेट के पास एक सीएनजी ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे सात लोग घायल हो गए। इनमें तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
इनको वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया
हादसे की जानकारी मिलते ही 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को निजी वाहन से भभुआ सदर अस्पताल भेजवाया। प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल अनिल राम, आकाश कुमार और अमित कुमार को बेहतर उपचार के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों में राजेंद्र प्रसाद, रुचि सिंह, नेहा कुमारी और दिव्या कुमारी शामिल हैं। सभी घायल कैमूर जिले के निवासी बताए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar News : कैबिनेट बैठक के बाद रोजगार पर सीएम नीतीश कुमार ने दिया ब्लू प्रिंट; क्या किया और करेंगे?
ऑटो मोहनिया से भभुआ की ओर आ रही थी
कैमूर पुलिस ने बताया कि सीएनजी ऑटो मोहनिया से भभुआ की ओर आ रही थी, तभी मरीचाव गेट के पास चालक का नियंत्रण खोने से यह दुर्घटना हुई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।