Bihar News: नालंदा में सड़क हादसा, घायल युवक ने पीएमसीएच में तोड़ा दम; गांव में मातमी सन्नाटा
Bihar: नालंदा के करायपरसुराय में सड़क हादसे में घायल युवक रोशन कुमार ने पीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। व्हाट्सएप के जरिए हादसे की सूचना मिलने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन बचाया नहीं जा सका। 25 वर्षीय रोशन की पत्नी और ढाई साल की बेटी है। पुलिस जांच में जुटी है।
विस्तार
नालंदा जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक ने इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच में दम तोड़ दिया। घटना नेसरा गांव स्थित हनुमान मंदिर के पास की है। मृतक की पहचान करायपरसुराय निवासी देवनंदन प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है। शुक्रवार को परिजन पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल पहुंचे।
मृतक के चाचा लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि रौशन के हादसे की सूचना उन्हें गांव के बच्चों के व्हाट्सएप चैट के जरिए मिली। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में करायपरसुराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि रोशन कहां से आ रहा था और हादसा कैसे हुआ, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है।
पढे़ं: शादी के चार दिन बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिवार में मचा कोहराम; पुलिस जांच में जुटी
रौशन कुमार की शादी वर्ष 2022 में हुई थी। वह ग्रेजुएट था और इस समय रोजगार की तलाश में था। उसके परिवार में पत्नी और ढाई साल की एक बेटी है। अचानक हुई मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
करायपरसुराय थाना अध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुआ था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान में जुटी है और आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।