{"_id":"68fec8eb996cde7f7c09d0ae","slug":"negligence-in-a-private-hospital-claimed-two-lives-patna-news-c-1-1-noi1443-3559581-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला और नवजात की मौत, लापरवाही पर भड़के परिजन; जमकर की तोड़फोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला और नवजात की मौत, लापरवाही पर भड़के परिजन; जमकर की तोड़फोड़
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आरा
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Mon, 27 Oct 2025 07:43 AM IST
विज्ञापन
सार
Bihar News: परिजनों का आरोप है कि हालत बिगड़ने के बाद उसे जल्दबाजी में पटना रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही खुशबू देवी ने दम तोड़ दिया।
निजी अस्पताल में हंगामा
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदवा स्थित एक निजी अस्पताल में रविवार को इलाज के दौरान प्रसव पीड़िता महिला और उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई। मृतका उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बामपाली गांव निवासी राजेश कुमार की 26 वर्षीय पत्नी खुशबू देवी है। इस घटना के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और अस्पताल में तोड़ फोड़ शुरू कर दिया।
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर करीब दो बजे खुशबू देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिवार वाले चंदवा के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे थे। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने बिना किसी डॉक्टर की देखरेख के नॉर्मल डिलीवरी कराने की कोशिश की गई। इसी दौरान महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई। प्रसव के दौरान ही बच्चे की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर होती चली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मशरख के विशिष्ट शिक्षक निलंबित, 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग
परिजनों का आरोप है कि हालत बिगड़ने के बाद उसे जल्दबाजी में पटना रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही खुशबू देवी ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़ फोड़ करना शुरू कर दिया। जिसके बाद घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।