Chhath Puja : पटना में 500 से अधिक घाटों पर छठ महापर्व, शहर के ट्रैफिक रूट में बदलाव; जानिए कहां-कैसी व्यवस्था
Patna Chhath Puja 2025: छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है। आज लाखों श्रद्धालु अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे। पटना में जिला प्रशासन की ओर से छठ घाटों पर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। आइए पढ़ते हैं पूरी खबर...
विस्तार
पटना के जिलाधिकारी त्याग राजन और वरीय आरक्षी अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा लगातार छठ घाटों पर भ्रमण करके सभी स्थिति का जायजा ले रहे हैं। पटना डीएम ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी हाल में छह खतरनाक घाटों (राजापुर पुल घाट, बांस घाट, पहलवान घाट, कंटाही घाट, बुद्धा घाट, नया पंचमुखी चौराहा) पर नहीं जाएं। अधिक गहराई में जाने से बचें। खतरे के निशान को पर नहीं करें। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।
400 चेंजिंग रूम, 171 वॉच टावर, 552 अस्थायी शौचालय बनाए गए
घाटों पर अस्थायी अस्पताल, डॉक्टरों की टीम, एबुंलेंस तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 21 बड़े निजी अस्पतालों को भी अलर्ट किया गया है। डॉक्टरों की इमरजेंसी ड्यूटी भी लगाई गई है। किसी भी तरह की चिकित्सकीय आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। जिला नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे एक्टिव रखा गया है। इसके अलावा कुल 400 चेंजिंग रूम, 171 वॉच टावर, 552 अस्थायी शौचालय बनाए गए हैं। 400 से अधिक एनडीआरएफ और एसडीआरएफ कर्मी तैनात किए गए हैं। 444 गोताखोर और 323 नावों को हमेशा तैयार रखने का निर्देश दिया गया है। करीब 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है।
पटना के ट्रैफिक रूट में किया गया बदलाव
छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से ट्रैफिक रूप में बदलाव किया गया है। सोमवार दोपहर 12 बजे से शाम सात बजे तक और मंगलवार सुबह आठ बजे तक कई रूट पर वाहन नहीं चलेंगे। दीदारगंज से लेकर कारगिल चौक तक वाहनों के परिचालन पर रोक है। कारगिल चौक से पश्चिम शाहपुर तक छठ व्रतियों के सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन होगा। अशोक राजपथ पर सभी इंट्री प्वाइंट बंद रहेंगे। वहीं अटल पथ से जेपी सेतु सोनपुर की ओर से सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। इसके अलावा जेपी सेतु से उतरने वाले वाहनों को गंगा पथ पर नीचे नहीं आने दिया जाएगा। लोगों से गांधी सेतु का प्रयोग करने की अपील की गई है। रामजीचक आरओबी के ऊपर से केवल छठ व्रती वाहनों को जेपी सेतु तक जाने की अनुमति होगी। वहीं मोकामा से आने वाले भारी वाहन फतुहा से बिहटा-सरमेरा पथ के मार्ग से डायवर्ट किए जाएंगे। बिहार की ओर से आने वाले ट्रक कन्हौली मोड़ से बायपास की ओर जाएंगे।